जबलपुर के सिहोरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में बंटे पूर्व सीएम कमलनाथ की फोटो वाले मातृत्व वंदना योजना के पर्चे, भाजपा नेताओं ने किया हंगामा

जबलपुर के सिहोरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में बंटे पूर्व सीएम कमलनाथ की फोटो वाले मातृत्व वंदना योजना के पर्चे, भाजपा नेताओं ने किया हंगामा

प्रेषित समय :20:53:13 PM / Mon, Apr 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा में आयोजित स्वास्थ्य मेला में आज भाजपा नेताओं ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब  मेले में पूर्व सीएम कमलनाथ की फोटो वाले मातृत्व वंदना योजना के परचे वितरित होते देखे. भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम कमलनाथ की सरकार  दो साल पहले थी, इसके बाद ये परचे कहां से आए कैसे बांटे जा रहे थे. यहां तक कि पर्चा बांट रहे महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी इंद्रकुमार साहू को सस्पेंड करने की मांग की गई.

बताया गया है कि सिहोरा में आज स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक नंदनी मरावी व मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी रत्नेश कुररिया ने किया, मेला में ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा भी अपना स्टाल लगाया, जहां पर कहने के लिए तो एमपी की  शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा रही थी, लेकिन परियोजना अधिकारी इंद्रकुमार साहू द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ की सरकार में चल रही मातृत्व वंदना योजना के परचे वितरित कि ए जा रहे थे पूर्वान्ह 11 बजे से परियोजना अधिकारी श्री साहू के अलावा महिला बाल विकास के 25 नम्बर स्टाल में बैठे कर्मचारी भी कमलनाथ की फोटो वाले परचे मेले में आए लोगों को दे रहे थे, सैकड़ों परचे वितरित हो गए, इस दौरान मेले में शिरकत कर रहे भाजपा नेताओं के हाथ पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व मंत्री इमरती देवी की फोटो वाले परचे लगे तो वे आगबबूला हो गए, उन्होने मेले में जमकर हंगामा किया, स्टाल पर पहुंचकर जब परियोजना अधिकारी इंद्रकुमार साहू से परचों के संबंध में पूछताछ की गई तो वे जबाव नहीं दे पाए, भाजपा नेताओं ने मेले में जमकर हंगामा करते हुए परियोजना अधिकारी इंद्रकुमार साहू को सस्पेंड करने की मांग की, खबर मिलते ही एसडीएसम सिहोरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे. भाजपा नेताओं द्वारा हंगामा किए जाने से मेला में स्वास्थ्य की जांच कराने आई महिलाओं से लेकर अन्य लोगों में भी अफरातफरी मच गई थी, काफी देर तक मेले में हंगामा की स्थिति बनी रही.

मेले में कहां से आए सीएम कमलनाथ की फोटो वाले परचे-

भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं का कहना था कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को गिरे करीब दो वर्ष हो गए है, इसके बाद भी ये परचे मेले में कैसे आए, किसने पहुंचाए है, परियोजना अधिकारी किसके इशारे पर उक्त परचे वितरित कर रहे थे, क्या ये परचे पहले से ही सम्हाल कर रखे गए थे, क्या मेला के आयोजित होने का इंतजार किया जा रहा था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पुरुषों के साथ मिलकर महिलाओं ने मचाया कोहराम, जैन धर्मशाला का दरवाजा तोड़ा, पथराव, हमला किया, 12 गिरफ्तार

जबलपुर में हाईवा से टकराई पिकअप के परखच्चे उड़े, क्लीनर की मौत, ड्राइवर गंभीर, प्रयागराज से छिंदवाड़ा आते वक्त हादसा

एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, अब तक 797 मृत

जबलपुर मेडिकल अस्पताल अचानक पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री, निर्माण कार्य में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को किया सस्पेंड

जबलपुर में ससुराल पहुंचे दामाद पर ससुर-साले ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..!

Leave a Reply