पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिहोरा रोड पर आज सुबह 5 बजे के लगभग सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराए पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए, हादसे में क्लीनर की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हादसा होते देख आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने के्रन व जेसीबी की मदद से जीप को निकलवाया. इसी तरह मझौली रोड पर सुअर से टकराने के कारण बाईक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है.
पुलिस के अनुसार प्रयागराज से पिकअप वाहन लेकर ड्राइवर व क्लीनर छिंदवाड़ा के लिए निकले जब वे उल्दना मोड़ सिहोरा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन सड़क किनारे हाईवा से टकरा गया, जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए, वहीं क्लीनर की मौत हो गई, चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई. चालक व परिचालक पिकअप वाहन में ही फंसे रहे, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने के्रन की मदद से पिकअप वाहन को बाहर निकाला, इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर ड्राइवर की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. इस दौरान सड़क पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, वाहन को सड़क से हटवाया, फिर वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी. पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा पिकअप वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे है.
जंगली सुअर से टकराए बाईक सवार की मौत-
इसी तरह मझौली के काकरदेही तिराहा पर देर रात एक बजे के लगभग जंगली सुअर से टकराने के कारण बाईक सवार कमोद सिंह निवासी ग्राम रजवई की मौत हो गई, वहीं राजेश कनौजिया ग्राम पाली के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब दोनों युवक मोटर साइकल से पटोरी गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर राजेश की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ससुराल पहुंचे दामाद पर ससुर-साले ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..!
इंदौर, जबलपुर सहित कई शहरों में करोड़ों की धोखाधड़ी में फरार आरोपित केपी सिंह सहित 3 गिरफ्तार
Leave a Reply