जबलपुर में पुलिस दबिश से बचकर भागा खाईबाज सटोरिया सोनू राठौर, पकड़े गए दो युवक

जबलपुर में पुलिस दबिश से बचकर भागा खाईबाज सटोरिया सोनू राठौर, पकड़े गए दो युवक

प्रेषित समय :21:06:00 PM / Mon, Apr 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. ऑन लाइन क्रिकेट सट्टे का गढ़ बन चुके जबलपुर के पाटन में आज क्राइम ब्रांच की टीम ने कटरा मोहल्ला में अरविंद दुबे के मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का खुलासा किया है, पुलिस की दबिश में खाईबाज सटोरिया सोनू राठौर भागने में सफल हो गया, वहीं सट्टा लिख  रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को तलाशी में लाखों रुपए के हिसाब का रजिस्टर, 21 हजार 30 रुपए नगद व सात मोबाइल फोन मिले है. पुलिस अब खाईबाज सटोरिया सोनू राठौर को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस के अनुसार गुरु मोहल्ला पाटन निवासी सोनू राठौर द्वारा कटरा मोहल्ला में अरविंद दुबे के घर के ऊपरी हिस्से में लम्बे समय से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है, जिसमें अरविंद दुबे के अलावा रुपेश राठौर निवासी चौधरी मोहल्ला भी साथ रहकर सट्टा लिखते रहे, इस बात की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने आज पाटन पुलिस की मदद से अरविंद दुबे के मकान पर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही सटोरियों में हड़कम्प मच गया, इस बीच सोनू राठौर तो भागने में सफल रहा, वहीं पुलिस ने अरविंद दुबे व रुपेश राठौर को हिरासत में ले लिया, पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पाटन सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में अपना नेटवर्क फैलाए है, यहां के ग्राहकों से मोबाइल फोन पर सट्टा के दांव लिखते है, पुलिस ने दोनों के कब्जे से लाखों रुपए के हिसाब के रजिस्टर, 21 हजार रुपए नगद, 7 मोबाइल फोन, केलकुलेटर सहित अन्य सामान बरामद किया है. इस मामले का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच के एएसआई अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, राकेश बहादुर सिंह, ब्रम्हप्रकाश, हर्षवर्धन शर्मा, पुलिस लाईन एएसआई प्रशांत सोलंकी, रणवीर सिंह, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, कालू सिंह, रामलखन की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रीवा से जबलपुर होकर सीएसटी तक चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन

जबलपुर में पुरुषों के साथ मिलकर महिलाओं ने मचाया कोहराम, जैन धर्मशाला का दरवाजा तोड़ा, पथराव, हमला किया, 12 गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, अब तक 797 मृत

जबलपुर में हाईवा से टकराई पिकअप के परखच्चे उड़े, क्लीनर की मौत, ड्राइवर गंभीर, प्रयागराज से छिंदवाड़ा आते वक्त हादसा

जबलपुर मेडिकल अस्पताल अचानक पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री, निर्माण कार्य में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को किया सस्पेंड

Leave a Reply