शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में आयी 500 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में आयी 500 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :10:25:47 AM / Tue, Apr 26th, 2022

नई दिल्ली. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. आज शुरू हुए कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में अच्छी तेजी है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17100 के पार निकल गया है.

कारोबार के दौरान फिलहाल सेंसेक्स में 525 अंकों की तेजी है और यह 57105 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 177 अंक बढ़कर 17131 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है.

निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स में 2 प्रतिशत के करीब तेजी है. एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स 2 प्रतिशत के करीब मजबूत दिख रहे हैं, जबकि आईटी इंडेक्स में आधे प्रतिशत की तेजी है. मेटल और फार्मा इंडेक्स भी 1 प्रतिशत के करीब बढ़कर ट्रेड कर रहे हें. वहीं सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में हैं.

वहीं आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. जबकि सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड का लेवल 2.9 फीसदी के करीब पहुंच गया है. वहीं चीन में कोरोनावायरस के फिर विस्फोट होने के चलते ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक कमजोर हुआ है. जियोपॉलिटिकल टेंशन से भी बाजारों में अनिश्चितता है. वहीं रेट हाइक साइकिल के चलते भी निवेशक सतर्क हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेज गिरावट: 714 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

बिकवाली के दबाव में गिरे शेयर बाजार, 550 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हाहाकार, अंतिम एक घंटे में ताश के पत्तों की तरह ढहा बाजार

शेयर बाजार में तेजी: निफ्टी 17250 के पार, सेंसेक्स 250 अंक मजबूत

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, 1100 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 290 अंकों की गिरावट

Leave a Reply