नई दिल्ली. चार दिन से बंद शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट दिखी. शेयर बाजर आज लाल निशान पर बंद हुआ. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1172 अंक की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 292 अंक टूटकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ.
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में जोरदार गिरावट
गौरतलब है कि कमजोर वैश्विक सूचकांकों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज जोरदार गिरावट के साथ खुले और दोनों इंडेक्स ने दिनभर लाल निशान पर रहे. इसके बाद लाल निशान पर ही कारोबार बंद भी हुए. गौरतलब है कि 4 दिन की छुट्टी के बाद आज बीएसई का सेंसेक्स 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 पर के स्तर पर खुला था. जबकि एनएसई के निफ्टी ने 299 अंक या 1.71 फीसदी टूटकर 17,176 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था
निवेशकों को कितना हुआ नुकसान?
आज के कारोबार में गिरावट के कारण निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. वहीं अगर अलग-अलग शेयरों को देखें तो आज बाजार खुलने के साथ ही लगभग 950 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1611 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा.
इन शेयरों में जबरदस्त गिरावट
आज निफ्टी में इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी, जबकि वहीं एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयरों में बाजार में भूचाल के बावजूद बढिय़ा स्थिति में दिखे. वहीं, आईटी इंडेक्स में 4.7 फीसदी और रियल्टी और बैंक इंडेक्स में भी लगभग 1-1 फीसदी की गिरावट दिखी है. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट रही है.
पिछले हफ्ते 1100 अंक से ज्यादा टूटा था सेंसेक्स
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक टूटा, जबकि निफ्टी 308.70 अंक नीचे आया. विश्लेषकों ने कहना है कि बाजार की निगाह एफडीआई, रुपये और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: सेंसेक्स 566 पॉइंट, निफ्टी 149 अंकों की गिरावट पर बंद, बैंक और ऑटो शेयर टॉप लूजर
शेयर मार्केट: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान बंद, निफ्टी 18,000 के नीचे फिसला
शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ निफ्टी
Leave a Reply