जबलपुर में सजा होने के संदेह पर युवक ने की आत्महत्या..!

जबलपुर में सजा होने के संदेह पर युवक ने की आत्महत्या..!

प्रेषित समय :19:05:15 PM / Wed, Apr 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चौधरी मोहल्ला पाटन में रहने वाले तोताराम चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आज सुबह 6 बजे तक तोताराम कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने जानकारी दी कि उसे हर वक्त यही डर सता रहा था कि कहीं उसे सजा न हो जाए.

पुलिस के अनुसार चौधरी मोहल्ला पाटन निवासी तोताराम उर्फ पप्पू पिता नीकराम चौधरी उम्र 33 वर्ष का बीती रात दस बजे के लगभग घर आया और अपने कमरे में चला गया, जहां पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आज सुबह 6 बजे तक तोताराम कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज लगाई, कोई जबाव न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो तोताराम फांसी के फंदे पर लटक रहा था, तोताराम को इस हालत में देख परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, उन्होने तोताराम को देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पिता नीकराम चौधरी ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले इमरत चौधरी की हत्या हो गई थी, जिसमें तोताराम, विक्रम व संतू चौधरी पर न्यायालय में केस चल रहा था, केस को लेकर तोताराम को हर वक्त यही संदेह होता था कि कहीं सजा न हो जाए, इस डर के कारण तोताराम शराब पीने लगा, परिजनों से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता रहा. बीती रात दस बजे भी घर आया तो उसने किसी बात को लेकर विवाद किया था, इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर का अमखेरा क्षेत्र बना भूमाफियाओं का अड्डा, एक और भूमाफियां के कब्जे से खाली कराई गई 4 करोड़ की शासकीय जमीन

दुबई से संचालित हो रहा जबलपुर का क्रिकेट सट्टा, गोसलपुर-रांझी में पुलिस की दबिश, चार सटोरिए गिरफ्तार, 25 हजार 970 रुपए जब्त

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, आलीशान घर पर भी दबिश

जबलपुर में 21वीं पूर्वी जोन अंतर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

जबलपुर में बाइक रैली पर लगी रोक, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a Reply