पीएम मोदी पहली बार पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर कहा, गैर-बीजेपी शासित राज्यों से की वैट घटाने की अपील

पीएम मोदी पहली बार पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर कहा, गैर-बीजेपी शासित राज्यों से की वैट घटाने की अपील

प्रेषित समय :15:10:48 PM / Wed, Apr 27th, 2022

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार 27 अप्रैल कोदेश के मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर वीडियो काफ्रेंसिंग पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी कहा. प्रधानमंत्री ने राज्यों से यह अपील की कि जिन राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल व डीजल से वैट नहीं घटाया है, वो जनता के हित में ऐसा निर्णय लें.

उन्होंने विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों में वर्तमान पेट्रोल-डीजल मूल्य का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार इन कीमतों में अंतर है. यदि अन्य की वैट घटाते हैं तो जनता को इसका सीधा फायदा होगा. मोदी ने कहा कि, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा. मेरी प्रार्थना है कि अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी.

केंद्र ने राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें. कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया. जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चेन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेड का काम तेजी से चलता रहे, ये सुनिश्चित करना चाहिए. बिस्तर, वेंटिलेटर और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में हैं लेकिन ये सुविधाएं कार्यांवित रहे, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईएमएफ प्रमुख ने भारत की आर्थिक नीतियों को सराहा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कही ये बात

पेट्रोलियम मंत्रालय के सीजीडी क्षेत्र को गैस का नया आवंटन रोकने से चढ़े सीएनजी-पीएनजी दाम

महाराष्‍ट्र: सोलापुर में 1 रुपये लीटर बिका पेट्रोल, जुट गई सैकड़ों की भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस

बाईक में पेट्रोल भराने पहुंचे युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..!

दोस्तों ने शादी में गिफ्ट में किया पेट्रोल-डीजल, स्टेज पर जाकर दूल्हा-दुल्हन को दिया सरप्राइज

Leave a Reply