नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. आज बुधवार 27 अप्रैल को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. कल मंगलवार को बाजार बड़े गैप अप के साथ खुलकर दिन भर तेजी के साथ ट्रेड करते रहे. इसके ठीक एक दिन पहले सोमवार को बाजार भारी गिरावट के साथ खुले थे और दिन भर गिरावट में ही ट्रेड करते रहे.
आज कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 537.22 अंकों की गिरावट के साथ 56819.39 पर क्लोज हुआ. वहीं निफ्टी 162.40 अंक लुढ़क कर 17038.40 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी लाल निशान में रहा और 375.95 अंकों की गिरावट के साथ 36028.85 पर क्लोज हुआ. निफ्टी आज दिन के कारोबार में 17000 के नीचे चला गया था लेकिन फिर इस स्तर को रिगेन करने में कामयाब रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 17600 के नीचे बंद
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 566 पॉइंट, निफ्टी 149 अंकों की गिरावट पर बंद, बैंक और ऑटो शेयर टॉप लूजर
Leave a Reply