शेयर मार्केट: सेंसेक्स 451 पॉइंट की गिरावट के साथ 58995 पर बंद, आईटी शेयर्स लुढ़के, मेटल और रियल्टी में खरीदारी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 451 पॉइंट की गिरावट के साथ 58995 पर बंद, आईटी शेयर्स लुढ़के, मेटल और रियल्टी में खरीदारी

प्रेषित समय :16:06:51 PM / Mon, Apr 11th, 2022

मुंबई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 451.7 (0.76त्न) पॉइंट की गिरावट के साथ 58,995.48 पर तो निफ्टी 103.20 की गिरावट के साथ 17,681.15 पर बंद हुआ. आज सबसे ज्यादा गिरावट आईटी के शेयर्स में दिखी. मेटल, रियल्टी और मीडिया स्टॉक्स में बढ़त रही.

सेंसेक्स 114 पॉइंट की गिरावट के साथ 59,333 पर खुला था जबकि निफ्टी 44 अंक फिसलकर 17,740 पर खुला. सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में 59,355.76 का ऊपरी और 58,894.40 का निचला स्तर बनाया.

मिडकैप और स्मॉल कैप में बढ़त

बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स बढ़त रही. मिडकैप में क्रिसिल, जेएसडबलू एनर्जी, ऑबेरॉय रियल्टी, टाटा पावर, अडाणी पावर में अच्छी खासी बढ़त रही, जबकि यूनियन बैंक, बजाज होल्डिंग, एसआरएफ, यस बैंक और माइंड ट्री के स्टॉक्स में गिरावट रही. स्मॉल कैप में सेंडर मैंग्नीज, ईस्टर, दावत, रेणुका, सुर्योदय में तेजी रही.

वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस की मजबूत एंट्री

यूपीएसपी, सीए, बैंकिंग और दूसरी सरकारी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग कराने वाली वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस के शेयरों की आज बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर क्चस्श्व पर 14.5त्न से ज्यादा प्रीमियम के साथ 157 रुपए पर लिस्ट हुआ और 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 165 रुपए पर पहुंच गया. आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 137 रुपए था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 566 पॉइंट, निफ्टी 149 अंकों की गिरावट पर बंद, बैंक और ऑटो शेयर टॉप लूजर

शेयर मार्केट: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान बंद, निफ्टी 18,000 के नीचे फिसला

शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 708 अंक उछला, 17600 के पार बंद हुआ निफ्टी

6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ शेयर मार्केट, निफ्टी 17,500 के करीब पहुंचा

Leave a Reply