जबलपुर में महिला नायब तहसीलदार को प्रापर्टी दलाल ने धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे, आफिस में हंगामा कर तोडफ़ोड़ की

जबलपुर में महिला नायब तहसीलदार को प्रापर्टी दलाल ने धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे, आफिस में हंगामा कर तोडफ़ोड़ की

प्रेषित समय :16:43:07 PM / Thu, Apr 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरेला उप तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रुपेश्वरी कुजांम को प्रापर्टी दलाल संतोष साहू ने 50 हजार रुपए की मांग कर जान से मारने की धमकी दी है, यहां तक कि वरिष्ठ अधिकारियों व सीएम हैल्प लाइन में शिकायत कर हटवाने की बात कही. पुलिस ने नायब तहसीलदार रुपेश्वरी कुजांम की रिपोर्ट पर संतोष साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जागृति नगर अमखेरा निवासी संतोष साहू प्रापर्टी खरीदने-बेचने के अलावा दलाली का काम करता है, जिसका बरेला उप तहसील कार्यालय में आना जाना लगा रहता है. पिछले दिनों संतोष साहू आफिस पहुंचा और नायब तहसीलदार रुपेश्वरी कुजांम से ऋण पुस्तिका में हस्ताक्षर करने के लिए कहा, उन्होने डिजीटल माध्यम से ऋण पुस्तिका मिलने पर हस्ताक्षर करने की बात कही तो उसने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज शुरु कर दी, इसके बाद जब वे आफिस में वाहन से उतर रही तो संतोष साहू ने रोककर 50 हजार रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद 26 अप्रेल को भी संतोष साहू अपने साथियों को लेकर आफिस आया और हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे आफिस में अफरातफरी मच गई, पुलिस ने नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर संतोष साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस विधायक इंदू तिवारी, लखन घनघोरिया ने जमकर किया डांस, देखे वीडियो

जबलपुर में सजा होने के संदेह पर युवक ने की आत्महत्या..!

जबलपुर के रांझी सिविल अस्पताल के हालात देख भड़के कलेक्टर, लगाई फटकार

जबलपुर का अमखेरा क्षेत्र बना भूमाफियाओं का अड्डा, एक और भूमाफियां के कब्जे से खाली कराई गई 4 करोड़ की शासकीय जमीन

Leave a Reply