रांची/पटना. चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इसके बाद गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट ने भी उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया है. अब वे कभी भी कैद से बाहर आ सकते हैं.
जेल की सजा के दौरान बीमार लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होकर लालू बेटी मीसा भारती के दिल्ली आवास जाएंगे. वहां से वे 30 अप्रैल की शाम तक पटना आ सकते हैं. उनके बिहार आने की चर्चा के साथ ही यहां सियासत गरमाती दिख रही है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार कर लें तो उनका स्वागत है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में कोर्ट ने सुनाई 5 सजा की सजा
रिम्स में लालू यादव से मिलना नहीं होगा आसान, जेल मैनुअल पर पुलिस सख्त
दोषी साबित होने के बाद RIMS पहुंचे लालू प्रसाद, पेइंग वार्ड का कमरा नंबर ए-11 अब उनका नया ठिकाना
Leave a Reply