रीवा से उधना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 6 मई से चलेगी

रीवा से उधना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 6 मई से चलेगी

प्रेषित समय :18:45:15 PM / Thu, Apr 28th, 2022

जबलपुर. पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से उधना-रीवा-उधना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 07-07 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना से गुजरती हुए रीवा स्टेशन पर टर्मिनेट/प्रारम्भ होगी.

यह है ट्रेन की टाइमिंग व तारीख

गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनाँक 06.05.2022 से 17.06.2022 तक उधना स्टेशन से 08.35 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 13.20 बजे, हरदा 17.06 बजे, इटारसी 18.15 बजे, पिपरिया 19.18 बजे, नरसिंहपुर 20.33 बजे, जबलपुर 22.00 बजे, कटनी 23.30 बजे पहुँचकर अगले दिन मैहर 00.23 बजे, सतना 01.05 बजे और 03.00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनाँक 07.05.2022 से 18.06.2022 तक रीवा स्टेशन से 06.50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 07.55 बजे, मैहर 08.25 बजे, कटनी 09.15 बजे, जबलपुर 10.40 बजे, नरसिंहपुर 11.48 बजे, पिपरिया 12.52 बजे, इटारसी 14.00 बजे, हरदा 15.02 बजे पहुँचकर भुसावल 18.45 बजे होते हुए और 23.55 बजे उधना पहुँचेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मंदिर नहीं हटा तो बंद हो सकता है राजामंडी रेलवे स्टेशन, डीआरएम ने जारी की चेतावनी

रेलवे-छग सरकार में टकराव बढ़ा, कांग्रेस ने दी चेतावनी, कहा- यात्री ट्रेन नहीं चली तो कोयले की मालगाड़ी रोकेंगे

भारतीय रेलवे में इन पदों पर आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि

रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाडिय़ां मौके पर

यात्रियों की बढ़ी परेशानी: रेलवे ने 24 अप्रैल से 23 मई तक इन 22 गाडिय़ों को किया रहेंगी रद्द

Leave a Reply