नई दिल्ली. दिल्ली के प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित रेलवे गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग की सूचना मिलने पर दमकल की कुल 14 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है.
दिल्ली फायर ब्रिगेड निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी में ये रेलवे गोदाम है. जिसमें आग लगने की सूचना शाम करीब साढ़े चार बजे उनको मिली. जिसके बाद दमकल की कुल 14 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल के संरक्षा से जुड़ा रेलवे का मैदानी स्टॉफ पुरस्कृत, इन्होंने किया है प्रशंसनीय कार्य
राजस्थान में जल संकट गहराया: रेलवे ने जोधपुर से पाली के लिए चलाई वाटर ट्रेन, 3 माह तक चलेगी
Leave a Reply