कियोस्क संचालक ने वृद्ध के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 3.45 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कियोस्क संचालक ने वृद्ध के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले 3.45 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:23:50 PM / Fri, Apr 29th, 2022

जबलपुर. वृद्ध के खाते से छलपूर्वक 3 लाख 45 हजार रुपए निकालने वाले कियोस्क संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 1 लाख 56 हजार रुपए बरामद कर लिये हैं, शेष राशि आरोपी ने खर्च कर दी.

पुलिस के मुताबिक थाना अधारताल में केामल सिंह परिहार उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम तपा थाना गोसलपुर ने लिखित शिकायत की उसका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा पनागर में है उसके खाते से दिनंाक 4-2-22 से दिनांक 17-3-22 के बीच   से 3 लाख 45 हजार रूपये निकाले गये है  उसके मोबाइल नम्बर पर किसी प्रकार भी प्रकार का रूपये निकाले जाने का मैसेज नहीं आया है.  दिनांक 25-4-22 को एटीएम गांधीग्राम से बैलेंस चैक करने पर उसके खाते से रूपये निकलने की जानकारी उसे मिली, जबकि उसके द्वारा दिनांक 3-2-22 के बाद बैंक मे कसी भी प्रकार का कोई लेन देन नहीं किया गया है, उसने बैंक में पता किया जानकारी लगी कि आपके खाते से ग्राहक सेवा केन्द्र इमलिया से रूपये निकाले गये है. शिकायत   पर दिनांक 28-4-22 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी.

दौरान विवेचना के पाया गया कि खाता धारक के खाते से धन राशि कियोस्क सेन्टर में फिंगर प्रिंट लगाकर अहारित की गई है . विवेचना टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट का उपयोग कर धन राशि आहारित करने वाले आरोपी राम पटैल पिता महेन्द्र पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम ताला बुढ़ागर गोसलपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2016-2017 मे वह भरतीय स्टेट बैंक खिन्नी की शाखा का कियोस्क संचालक था एवं उसके द्वारा  कोमल सिंह परिहार का खाता खोलते समय स्वयं का फिंगर प्रिंट बैंक के खाते में बतौर शिनाख्तगी दर्ज कराया था . इसी कारण अपने प्रिंगर प्रिंट का प्रयोग कर  उसने कोमल सिंह के  एकाउंट से 3 लाख 45 हजार रूपये अहारित कर लिये हैं. आरोपी की निशादेही पर धोखाधडी कर निकाले गये रूपयों में से 1 लाख 56 हजार रूपये जप्त किया गया है शेष राशि पत्नि के ईलाज एवं घरेलू कार्यो मे खर्च कर देना बताया. आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक चन्द्रकांत झा , उप निरीक्षक महेन्द्र जयसवाल, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक विमल, पंकज, इंद्रजीत की सराहनीय भूमिका रही .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मसाला पीसने की सिल का पत्थर मार-मार कर दासता पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में महिला के इशारे पर खुलेआम खिलाया जा रहा था सट्टा, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में सायबर ठगों का कारनामा: कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से की रुपयों की मांग

Leave a Reply