जबलपुर के दम्पत्ति ने 80 हजार रुपए में खरीदी मजदूर महिला की कोख, जन्म होते ही रायगढ़ से ले आए नवजात बच्ची

जबलपुर के दम्पत्ति ने 80 हजार रुपए में खरीदी मजदूर महिला की कोख, जन्म होते ही रायगढ़ से ले आए नवजात बच्ची

प्रेषित समय :15:54:50 PM / Sat, Apr 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक दम्पत्ति ने रायगढ़ में महिला मजदूर की कोख को 80 हजार रुपए में खरीद ली. महिला द्वारा बच्ची को जन्म देने के तीन माह बाद दम्पति बच्ची को लेकर जबलपुर आ गए. इस बीच जन्म देने वाली महिला व दलाल महिला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इसके बाद मामला सामने आ गया. खबर है कि इस मामले की जांच रायगढ़ पुलिस द्वारा शुरु कर दी गई है, जल्द ही पुलिस जबलपुर आकर दम्पत्ति के बयान दर्ज कर सकती है.

बताया गया है रायगढ़ के चक्रधर नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला घरों में काम करती है, उसका पति भी मजदूरी करता है. पति-पत्नी के मिलकर काम करके अपने दो बेटे व एक बेटी का अच्छी तरह से पालन पोषण किया जा रहा है, इस बीच मजदूर महिला फिर से गर्भवती हो गई. काम के दौरान मजदूर महिला की अपनी परिचित महिला मीता से मुलाकात हुई, दोनों के बीच हुई बातचीत के दौरान मीता को पता चला कि मजदूर महिला गर्भवती है तो उसने चर्चा करते हुए क हा कि जबलपुर में उसकी पहचान के पति-पत्नी है जो गर्भ में पल रहे बच्चे का अच्छा खासा रुपया दे देगें, बच्चे को अच्छी तरह से पालेगें, मजदूर महिला  ने अपने तीन बच्चों के भविष्य के बारे में सोचा और बुलाने के कह दिया, कुछ दिन बाद जबलपुर से दम्पत्ति पहुंचे, जिन्होने मीता के साथ जाकर मजदूर महिला से मुलाकात कर बातचीत की, इस दौरान दम्पति व मजदूर महिला के बीच गर्भ में पल रहे बच्चे को 80 हजार रुपए में खरीदने का सौदा हुआ, दम्पत्ति ने सौदे के साथ यह शर्त भी रखी कि यदि बेटी होगी तो ही लेकर जाएगे, सौदे के करीब दस दिन बाद मजदूर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, तीन माह तक मजदूर महिला ने बच्ची को अपने पास रखा फिर जबलपुर निवासी दम्पत्ति को सौंप दिया. मजदूर महिला अपने परिवार में व्यस्त हो गई, इस बीच मजदूर महिला का दलाल मीता से किसी  बात को लेकर विवाद हो गया. खबर है कि यह मामला पुलिस तक पहुंच गया, पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है. ऐसी भी चर्चा है कि आने वाले दिनों में मामले की जांच के सिलसिले में रायगढ़ पुलिस जल्द ही जबलपुर आएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मसाला पीसने की सिल का पत्थर मार-मार कर दासता पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में महिला के इशारे पर खुलेआम खिलाया जा रहा था सट्टा, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में सायबर ठगों का कारनामा: कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से की रुपयों की मांग

जबलपुर के महिला के इशारे पर खुलेआम खिलाया जा रहा था सट्टा, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत, प्रकटोत्सव को लेकर बैठक आयोजित

Leave a Reply