जबलपुर में 9वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रा ने किया आत्मदाह..!

जबलपुर में 9वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रा ने किया आत्मदाह..!

प्रेषित समय :16:53:17 PM / Sun, May 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने 9वीं दसवीं कक्षा में फेल होने पर स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, आग की लपटों से घिरी छात्रा शिवानी के शरीर से किसी तरह आग बुझाकर परिजनों ने मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर छात्रा शिवानी की उपचार के दौरान मौत हो गई. इससे पहले धनवतंरी नगर क्षेत्र में 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक आने के बाद भी असंतुष्ठ छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

पुलिस के अनुसार ग्राम सूखा माढ़ोताल निवासी छात्रा शिवानी अहिरवार उम्र 16 वर्ष का 9वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आया, जिसमें वह फेल हो गई. इसके बाद से वह तनाव में रही, गुमसुम सी अपने कमरे में ही बैठी रहती थी, यहां तक कि उसने बातचीत करना भी बंद कर दिया था. इस बीच परिजनों ने शिवानी को काफी समझाया लेकिन वह फेल होने के सदमे से बाहर  नहीं निकल पा रही थी, शाम को शिवानी कमरे में गई और स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, शिवानी की चीख सुनकर परिजन भागते हुए कमरे में पहुंचे तो देखा कि शिवानी आग की लपटों से घिरी इधर से उधर भाग रही थी, किसी तरह उसके शरीर से आग बुझाकर परिजनों ने मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शिवानी की उपचार के दौरान मौत हो गई. शिवानी की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर लिया है. शिवानी की मौत से क्षेत्र में आज सुबह से ही मातम छाया रहा. इसी तरह धनवतंरी नगर क्षेत्र में 12 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक आने के बाद भी असंतुष्ट छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसे परिजनों ने बचा लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मजदूर दिवस पर डब्ल्यूसीआरईयू के पदाधिकारियों ने जबलपुर रेलवे अस्पताल में बांटे फल

जबलपुर ने जीता ओवरऑल चैम्पियन का खिताब, 21वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

जबलपुर से नरसिंहपुर जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 50 घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हादसा

जबलपुर में कार ने मचाया कोहराम, पहले बाईक सवार को कुचला फिर आटो को टक्कर मारकर भाग निकला, एक की मौत

जबलपुर में एक और भूमाफिया से मुक्त कराई गई 2.40 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन, स्कूल के लिए आवंटित की गई थी भूमि

Leave a Reply