मजदूर दिवस पर डब्ल्यूसीआरईयू के पदाधिकारियों ने जबलपुर रेलवे अस्पताल में बांटे फल

मजदूर दिवस पर डब्ल्यूसीआरईयू के पदाधिकारियों ने जबलपुर रेलवे अस्पताल में बांटे फल

प्रेषित समय :13:27:30 PM / Sun, May 1st, 2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्षरत वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाईज यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया.

डब्ल्यूसीआरईयू के पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूरा जीवन संघर्ष करते हुये देश के विकाश में सृजन करने वाले मजदूरों के प्रति हमेसा कृत्यज्ञ रहना चाहिए. क्योंकि ये वो लोग हंै, जो विकाश की नींव रखते हैं. इस जहाँन में मजदूर जैसा दर बदर कोई नहीं जिसने बनाये सबके घर उसका कोई घर नहीं.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मजदूर दिवस पर आज जबलपुर रेलवे अस्पताल में सभी मरीजों के लिए फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया. मरीजों को फल वितरित करने के साथ ही डब्ल्यूसीआरईयू के समस्त कार्यकर्ताओं ने सभी मरीजों से उनका हाल जाना और भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल के संरक्षा से जुड़ा रेलवे का मैदानी स्टॉफ पुरस्कृत, इन्होंने किया है प्रशंसनीय कार्य

जबलपुर: रेलवे अस्पताल में कतार, कतार और कतार, दवाइयां लेने भीषण गर्मी में घंटों बेहाल बुजुर्ग, रेल कर्मी

पश्चिम मध्य रेल प्रशासन के साथ कर्मचारी यूनियन की बैठक: कर्मचारी हित के 59 मामलों को मिली स्वीकृति

WCREU की गंगापुर इंजिनियरिंग शाखा का ट्रेड यूनियन एजुकेशन और लीडरशिप डेवलेपमेंट कार्यक्रम संपन्न

राजस्थान: एएसआई कंपनी माइंस वर्कर्स का कर रही शोषण, मांगों का नहीं हो रहा निराकरण, श्रमायुक्त के समक्ष यूनियन ने जताई आपत्ति

Leave a Reply