गुजरात: बाबा सोमनाथ की धरती भूकंप से कांपी, 4 और 3.2 तीव्रता के दो झटकों से घबराए लोग घरों से निकले

गुजरात: बाबा सोमनाथ की धरती भूकंप से कांपी, 4 और 3.2 तीव्रता के दो झटकों से घबराए लोग घरों से निकले

प्रेषित समय :15:49:51 PM / Mon, May 2nd, 2022

सोमनाथ. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह रिक्टर स्केल पर 4 और 3.2 तीव्रता के लगातार दो झटके महसूस किए गए. वेरावल से 25 किमी दूर स्थित तलाला गांव में आए इन झटकों के बाद लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए. लेकिन जिला प्रशासन के अनुसार किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6.58 बजे आया, जिसका केंद्र तलाला गांव से 13 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में था. आईएसआर ने एक बयान में कहा कि 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप, जिसका केंद्र तलाला से नौ किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में था और यह सुबह 7.04 बजे आया.

दिसंबर 2020 में आए थे 19 झटके

गांव के लोगों को झटके इस तरह से महसूस हुए कि उन्हें अपने घरों से निकलकर बाहर भागना पड़ा. काफी देर तक लोग घरों के बाहर ही रहे. इससे पहले 7 दिसंबर, 2020 को गिर-सोमनाथ जिले में एक के बाद एक 19 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सभी भूकंपों की तीव्रता 1.7 से 3.3 के बीच थी. हालांकि, इससे भी जानमाल की हानि नहीं हुई थी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात, 8 जीत के साथ प्ले ऑफ में जगह पक्की

गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से पकड़ी गई धागे के रूप में भेजी गई 600 करोड़ की हेरोइन

आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद पर रोमांचक जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

आईपीएल: रोमांचक मैच में गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया, केकेआर की लगातार चौथी हार

शरद पवार ने उठाये विदेशी नेताओं के गुजरात दौरे पर सवाल, पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

Leave a Reply