पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग का मामला सामने आया है, जिसमें सीनियर छात्रों ने फस्र्ट ईयर के छात्र को कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा. पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर जांच शुरु कर दी है, वहीं कालेज प्रबंधन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है.
बताया गया है कि शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रांझी में आदर्श बागरी फस्र्ट ईयर का छात्र है, पिछले दिनों आदर्श शाम को कालेज छूटने पर अपने घर जाने के लिए निकला, इस दौरान कालेज के सीनियर छात्र पराग तिवारी, शुभम पाटीदार, नीरज परमार, गौरल, लीवेश सैनी, मनीष नागरे व अंकित विश्वकर्मा ने रोका और पकड़कर हॉस्टल के कमरे में ले गए, जहां पर आदर्श को बंद कर बेल्ट निकालकर बुरी तरह पीटा, जिससे आदर्श के शरीर पर गंभीर चोटें आई, इस बीच आदर्श ने कई बार पूछने की कोशिश की लेकिन सीनियर मारपीट करते ही जा रहे थे. मारपीट की घटना से दहशतजदा छात्र आदर्श कुछ दिन तक तो चुप रहा लेकिन उसे लगा कि यदि शिकायत नहीं की गई तो फिर उसके साथ इस तरह की घटना हो सकती है, जिसके चलते उसने रांझी थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में घर पर सो रहे युवक लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में 4 बच्चों की मां के साथ रेप कर युवक ने दूसरी जगह कर ली सगाई
जबलपुर में 9वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रा ने किया आत्मदाह..!
जबलपुर: गरजे रेलवे के रनिंग स्टाफ, बोले तत्काल अडानी के रैक पर रोक लगाओ, हो सकता है बड़ा हादसा
Leave a Reply