जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर सहित एनकेजे, सागर, सतना में डबलूसीआरईयू के तत्तवावधान में रनिंग स्टाफ के कर्मचारी आज रविवार 1 मई को अपनी मांगों को लेकर जमकर गरजते हुए प्रदर्शन, नारेबाजी व आमसभा की. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व गार्डों ने प्रदर्शन किया और मांग की कि उनकी सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया. इस दौरान सबसे गंभीर मामला अडानी के रैक पर उठाया गया. वक्ताओं ने कहा कि इन दिनों रेलवे में जमकर अडानी कंपनी के रैक चल रहे हैं, जिसमें कोयले का परिवहन हो रहा है, लेकिन कई घटनाएं पिछले दिनों ऐसी हुई हैं, जिसमें लोको पायलट ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक लगाता रहा, लेकिन ब्रेक लगा ही नहीं और लाल सिग्नल पार (स्पेड) हो गया. यदि ऐसा ही रहा तो कभी भी बड़ा रेल हादसा हो सकता है.
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने क्रू लॉबी के समक्ष प्रदर्शन में यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने रनिंग स्टाफ की समस्याओं को मुखरता से उठाते हुए कहा कि अडानी के रैक को तत्काल प्रभाव से संचालन पर रोक लगाई जाए. इस दौरान सुशांत नील शुक्ला, निरंजन बर्नवाल, मनीष यादव, सिंटू सिंह, आरती यादव, कृष्णा सहित बड़ी संख्या में मौजूद रनिंग स्टाफ ने कहा कि पिछले एक से डेढ़ माह के भीतर अडानी रैक के ब्रेक फेल होने की घटनाएं हुई हैं, जो रेल प्रशासन के संज्ञान में भी है और रैक के ब्रेकिंग सिस्टम की जांच आरडीएसओ भी कर रहा है, लेकिन जब तक आरडीएसओ की रिपोर्ट नहीं आ जाती और ब्रेकिंग सिस्टम की खामी का पता नहीं लग जाता और उसे दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक अडानी के रैक पर रोक लगाई जाए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा इस रैक के कारण हो सकता है.
रनिंग स्टाफ ने उठाई यह मांग
- एएलपी से गार्ड का काम कराने का आदेश वापस लिया जाए.
- 6 दिन की छुट्टी के साथ 2 पीओ स्वीकृत किए जाएं.
- सीनियर एएलपी तथा एलपीजी की लिस्ट जल्द निकाली जाए.
- एडवाइस कॉल/रिकॉल बंद की जाए.
- एलपीजी की स्क्रीनिंग कराईं जाए.
- ओवर ऑवर्स ड्यूटी कराना बंद किया जाए.
- BNJH,SGRL, BEHR, BRGW के रनिंग रूम में सुधार किया जाए.
- श्वांस परीक्षण यंत्र द्वारा गलत रिपोर्ट देने वाली मशीन बदली जाए.
- मेल एक्सप्रेस का लिंक अबिलम्ब प्रारम्भ किया जाए.
- जून में जा रहे पीपीसी कोर्स में अधिक से अधिक एलपीजी भेजे जाएं.
डबलूसीआरईयू का पुरानी पेंशन की मांग पर आंदोलन, विशाल मशाल जुलूस में झलका युवाओं का जोश
डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा
लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन
Leave a Reply