जबलपुर में मारपीट का बदला लेने की युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में मारपीट का बदला लेने की युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:14:11 PM / Mon, May 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शीला टाकीज बैरक नम्बर 3 के पास रहने वाले गोलू राजपूत के घर में हथियारबंद बदमाश गाली गलौज करते हुए घुस गए, जिन्होने घर में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी. बदमाशों को देख गोलू घर से निकलकर भागा तो पीछा करते हुए बदमाशों ने गोलू पर बेसबाल के डंडे से हमला कर हत्या कर दी. हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है. गोलू राजपूत ने आशु पिल्ले के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए आशु ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के अनुसार शीला टाकीज बैरक नम्बर तीन केंट निवासी आशीष उर्फ आशु पिल्ले उम्र 22 वर्ष की गोलू राजपूत से पुरानी रंजिश  चल रही थी, जिसके चलते आशु पिल्ले के घर के सामने खड़े होकर गोलू राजपूत गाली गलौज कर रहा था, शाम 5 बजे के लगभग गोलू राजपूत बैरक नम्बर तीन झंडा चौक शिव मंदिर के सामने मिला तो आशु ने गाली गलौज करने का कारण पूछा तो गोलू ने मारपीट कर दी, जिससे आशु के नाक व हाथ में चोट आई. गोलू द्वारा हमला किए जाने के बाद ही आशु पिल्ले, पप्पू, पांडू, साहिल व शंभू समद बेसबाल के डंडे लेकर गाली गलौज करते हुए गोलू के घर के अंदर घुस गए, जहां पर पांचों ने मिलकर जमकर तोडफ़ोड़ की, जिससे टीवी, फ्रिज, होम थियेटर, कूलर व शोकेस क्षतिग्रस्त हो गई, इस बीच गोलू अपनी जान बचाने के लिए घर से निकलकर भागा तो बदमाशों ने पीछा करते हुए गोलू को पकड़कर बेसबाल के डंडे से बुरी तरह पीटा जिससे गोलू के सिर, हाथ, पैर, कमर में गंभीर चोटें आई, गोलू पर हमला होते देख परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, लोगों की भीड़ देख हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घायल गोलू राजपूत को विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, मेडिकल अस्पताल में 9.30 बजे के लगभग  गोलू की उपचार के दौरान मौत हो गई. गोलू की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए देर रात ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आशु पिल्ले की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया था, वहीं राधाबाई की रिपोर्ट पर पहले धारा 294, 323, 506 प्रकरण दर्ज किया, गोलू की मौत के बाद आरोपियों पर 302 का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-

-आशीष उर्फ आशु पिता स्वर्गीय रवि पिल्ले उम्र 22 वर्ष निवासी शीला टाकीज के सामने धोबी मोहल्ला
-पप्पू उर्फ मिथिलेश पिता शंभू समद 19 वर्ष
-पंकज पिता शंभू समद 22 वर्ष
-शंभू पिता कंदीलाल समद 55 वर्ष निवासी दूसरा पुल कवर्धा हाउस
-साहिल पिता शालिग्राम शर्मा 20 वर्ष निवासी शीला टाकीज के पास

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में घर पर सो रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर के गुरंदी में सरफराज के कबाडख़ाना में कट रही मोटर साइकलें, दो युवक गिरफ्तार, एक फरार, 7 बाईक के इंजन, चेचिस, पार्टस बरामद

जबलपुर में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की नर्मदा नदी डूबे एक की मौत, दूसरा लापता, 6 वर्षीय बालक हिरण नदी में डूबा

जबलपुर में झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का शरद अग्रवाल ने किया स्वागत

जबलपुर में 4 बच्चों की मां के साथ रेप कर युवक ने दूसरी जगह कर ली सगाई

जबलपुर में 9वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रा ने किया आत्मदाह..!

Leave a Reply