पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गुरंदी बाजार में आज उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब पुलिस की टीम ने सरफराज कबाड़ी के यहां पर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही सरफराज तो भाग निकला, लेकिन दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो मोटर साइकलें काट रहे थे. पुलिस ने सात मोटर साइकलों के इंजन, चेचिस व अन्य पार्टस बरामद किए है. पुलिस की कार्यवाही से गुरंदी बाजार में हड़कम्प मचा रहा.
पुलिस के अनुसार गुरंदी के बल्ली मार्केट के पास ही सरफराज की कबाड़ की दुकान है, जहां पर सरफराज अपने साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकलें काट कर कबाड़ में बेच देता है, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने सरफराज के कबाड़ दुकान में दबिश दी, पुलिस को देखते ही सरफराज तो भाग निकला, वहीं पुलिस ने मोहम्मद शरीफ पिता इसरार खान उम्र 34 वर्ष निवासी मक्का नगर गली नम्बर 1 रजा चौक एवं मोहम्मद आफिस पिता मोहम्मद हन्नू उम्र 24 वर्ष निवासी लकडगंज मस्जिद के पीछे को पकड़ा, जो वाहनों को काट रहे थे, पुलिस ने दोनों के कब्जे से सात मोटर साइकलों के इंजन व चेचिस बरामद किए है.
गोटेगांव से लाकर काट रहे थे मोटर साइकलें-
पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि सरफराज के साथ गोटेगांव जिला नरसिंहपुर से 7 मोटर साइकलें लेकर आए थे, जिन्हे यहां पर काट कर कबाड़ कर रहे थे. पुलिस अब मोटर साइकलों के संबंध में जांच कर रही है कि कहीं ये चोरी के वाहन तो नहीं है. वहीं फरार सरफराज को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का शरद अग्रवाल ने किया स्वागत
जबलपुर: गरजे रेलवे के रनिंग स्टाफ, बोले तत्काल अडानी के रैक पर रोक लगाओ, हो सकता है बड़ा हादसा
जबलपुर में 4 बच्चों की मां के साथ रेप कर युवक ने दूसरी जगह कर ली सगाई
जबलपुर में 9वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रा ने किया आत्मदाह..!
जबलपुर ने जीता ओवरऑल चैम्पियन का खिताब, 21वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
मजदूर दिवस पर डब्ल्यूसीआरईयू के पदाधिकारियों ने जबलपुर रेलवे अस्पताल में बांटे फल
Leave a Reply