दुर्गापुर. मुंबई से यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंची स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट हवाईअड्डे पर लैंडिंग के समय तूफान में फंस गई, जिससे विमान में सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की फ्लाइट एसजी-945 लैंडिंग के लिए हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आयी.
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कई यात्री बुरी तरह से घबरा गए. सीटों के ऊपर रखा सामान नीचे गिरने से हालात और भी गंभीर बन गए थे. हालांकि पायलटों की सूझबूझ से यात्रियों से भरे विमान को ठीक प्रकार से तूफान से बाहर निकाल लिया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के इंदौर से दुबई आने जाने वाली सीधी उड़ान दो महीने के लिए बंद
रूस के आसमान में खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला, एयर इंडिया ने मॉस्को की उड़ानों पर लगाई रोक
अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 2 साल बाद फिर शुरू हुई, सरकार ने बदले यात्रा के नियम
2 साल बाद आज से फिर शुरू हुई नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, चेक करें लेटेस्ट ट्रैवल गाइडलाइंस
Leave a Reply