पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रहने वाली वृद्ध महिला शकुन परिहान की यमुनोत्री धाम के रास्ते हार्ट अटैक से मौत हो गई है, इसके अलावा राजस्थान व उत्तरप्रदेश के भी दो वृद्धजन की भी इसी रास्ते पर हार्ट अटैक से मौत हुई है. तीन वृद्धजनों की मौत के बाद हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है, यमुनोत्रीधाम के पैदल पड़ाव में आक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के यात्री चारधाम की यात्रा पर निकले हुए थे, जिसमें जबलपुर एमपी निवासी शकुन परिहार उम्र 60 वर्ष, यूपी के सिद्धार्थ नगर निवासी अनुरुद्ध प्रसाद जायसवाल 65 वर्ष व राजस्थान के डुंगरपुर निवासी कैलाश चौबीसा 63 वर्ष सहित अन्य लोग यात्रा के यमुनोत्री पड़ाव पर पहुंचे, जिसमें अनुरुद्ध प्रसाद यमुनोत्री मंदिर पुल के पास, शकुन परिहार भनियालीगढ़ के समीप व कैलाश चौबीसा की भैरव मंदिर के रास्ते में अचानक तबियत बिगड़ गई, तीनों को गिरते देख उनके साथ आए परिजन, रिश्तेदार व परिचितों में हड़कम्प मच गया, जब तक वे कुछ समझ पाते तीनों की मौत हो गई. तीन यात्रियों की हृद्य गति रुकने से हुई मौत से हड़कम्प मच गया, खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने तत्काल ही इन रास्तों में आक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. तीनो वृद्धजनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद तीर्थ यात्रियों के पैदल यात्रा शुरु करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा जा रहा है, जिला प्रशासन ने हृद्य रोग के मरीजों से अपील की है कि जोखिम न ले, रुक-रुक कर सफर करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई को, 1-1 ट्रिप के लिए चलेगी
Leave a Reply