एमपी में इस जिले के सरकारी अस्पताल में भरती महिला का इलाज करने पहुंचा तांत्रिक, नर्स सहित अन्य स्टाफ ने रोका तो परिजनों ने किया विवाद

एमपी में इस जिले के सरकारी अस्पताल में भरती महिला का इलाज करने पहुंचा तांत्रिक, नर्स सहित अन्य स्टाफ ने रोका तो परिजनों ने किया विवाद

प्रेषित समय :20:43:50 PM / Sat, May 7th, 2022

पलपल संवाददाता, अशोक नगर. मध्यप्रदेश के अशोक नगर स्थित सरकारी अस्पताल में भरती महिला का इलाज एक तांत्रिक ने किया, तांत्रिक मंत्र पढ़कर महिला के मुंह पर पानी मारता रहा, नर्स व अन्य स्टाफ ने जब तांत्रिक को रोकना चाहा तो महिला के परिजन विवाद करने पर उतारु हो गए. तांत्रिक का यह खेल देर रात तक वार्ड में चलता रहा, जहां पर अन्य भरती मरीज खामोश होकर सबकुछ देखते रहे.

बताया गया है कि ग्राम लखेरी बसारती की एक महिला कछिया बाई चार दिन पहले एक शादी समारोह में गई थी, जहां से लौटने के बाद कछियाबाई की तबियत खराब हो गई, वह अजीब अजीब सी हरकतें करने लगी, जिससे परिजन घबरा गए, उन्होने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भरती कर इलाज शुरु कर दिया, पिछले दिन महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई, परिजनों का लगा कि भूतप्रेत का साया है तो वे रात 12 बजे के लगभग तांत्रिक को लेकर अस्पताल पहुंच गए, तांत्रिक के कहने पर कछियाबाई को पलंग से नीचे उतारा गया, एक व्यक्ति ने महिला के बाल पकड़े, इसके बाद तांत्रिक कुछ पढ़कर महिला के चेहरे पर लगातार पानी मारने लगा, करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा, जिसपर वार्ड की नर्स व अन्य स्टाफ ने आपत्ति उठाते हुए जाने के लिए कहा तो परिजन भड़क गए, उन्होने विवाद करना शुरु कर दिया. महिला के परिजनों का कहना था कि किसी ने जादूटोना कर दिया था जिसके कारण वे रिश्तेदार को झाडफ़ूंक कराने के लिए लाए थे. अस्पताल में वार्ड के अंदर महिला मरीज का तांत्रिक क्रिया से इलाज किया जाना अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

मध्यप्रदेश में गीता के श्लोक पर छिड़ी महाभारत: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा यदा-यदा हि मोदीस्य, भाजपा बौखलाई कहा, कुरान की आयत का उपयोग करके दिखाओ

Leave a Reply