मुंबई. आईपीएल 2022 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. पंजाब ने राजस्थान को 190 का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए उनके बल्ले से 41 गेंद में 68 रन निकले. वहीं, पंजाब के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी अर्शदीप सिंह ने की, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए.
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, लेकिन हेटमायर ने पहले शानदार छक्का लगाया और उसके बाद एक सिंगल लेकर मैच राजस्थान के नाम कर दिया. इस जीत के साथ आरआर के 14 अंक हो गए हैं. वहीं, पंजाब के 10 अंक हैं.
यशस्वी की कमाल पारी
मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. जायसवाल 41 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले.
कप्तान सैमसन फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को मैच में शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वो अपने स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. ऋषि धवन की चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ बॉल को सैमसन एक्स्ट्रा कवर के ऊपर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और वो शिखर धवन को कैच दे बैठे. सैमसन ने मैच में सिर्फ 12 गेंद में 23 रन बनाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: आरसीबी ने चेन्नई को जीत के लिए दिया 174 का टारगेट, महीश थीक्षाणा ने एक ओवर में चटकाए 3 विकेट
आईपीएल: राजस्थान ने कोलकाता को दिया 153 का टारगेट, हेटमायर ने 207 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
आईपीएल 2022: सीएसके को धोनी की कप्तानी में मिली जीत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
आईपीएल: लखनऊ ने आखिरी ओवर में दिल्ली को 6 रन से हराया, मोहसिन खान ने झटके 4 विकेट
Leave a Reply