मुरैना में बड़ा रेल हादसा टला, शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आया ऊंट, 2 घंटे थमी रही ट्रेन

मुरैना में बड़ा रेल हादसा टला, शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आया ऊंट, 2 घंटे थमी रही ट्रेन

प्रेषित समय :15:14:15 PM / Sat, May 7th, 2022

मुरैना. दिल्ली से हबीबगंज जा रही शताब्दी एक्सप्रेस मुरैना के समीप हेतमपुर स्टेशन के पास उस समय हादसे का शिकार होने से बच गई, जब शताब्दी के इंजन के सामने अचानक ऊंट आ गया. इंजन की टक्कर से ऊंट कट गया और इंजन में फंस गया. इसके बाद ट्रेन को रोक लिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार 7 मई की सुबह हेतमपुर स्टेशन के पास से करीब 8.45 बजे शताब्दी एकसप्रेस गुजर रही थी, तभी स्टेशन के पास ही ट्रेक पर एक ऊंट आ गया.

हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस के पायलट ने ट्रेन को नियंत्रित किया और इंजन ऊंट से टकरा गया. इंजन की चपेट में आने से ऊंट ट्रेक पर गिर गया और कट कर फंस गया.  घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ऊंट के शव को इंजन के अंदर से निकालना शुरू कर दिया, इंजन में भी तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से ग्वालियर से नया इंजन हेतमपुर भेजा गया है. जिसके बाद लगभग  2 घंटे बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता बग्गा को लेकर वापस लौटी, आप के दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बीजेपी नेता तजिंदर पाल की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस के विरुद्ध दिल्ली में अपहरण का केस दर्ज

दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया, वॉर्नर और पॉवेल की विस्फोटक बल्लेबाजी

पॉवेल और वॉर्नर की तूफानी पारी, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 208 का लक्ष्य

अब दिल्ली में अभिभावकों पर विशेष दुकान से किताबें खरीदने का दवाब नहीं बना सकेंगे निजी स्कूल

आप का सनसनीखेज दावा- दिल्ली में चार मंदिरों को ध्वस्त करेगी केंद्र सरकार

Leave a Reply