टाटा का ग्राहकों को झटका, महज 30 दिन में फिर बढ़ाए कारों के दाम

टाटा का ग्राहकों को झटका, महज 30 दिन में फिर बढ़ाए कारों के दाम

प्रेषित समय :12:04:23 PM / Sun, May 8th, 2022

टाटा मोटर्स ने एक बार फिर अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है। ये इस साल का तीसरा मौका है जब कंपनी ने कारों को महंगा किया है। इससे पहले जनवरी 2022 और मार्च 2022 में भी कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाए थे। इस बार कीमत में 2.87% तक इजाफा किया गया है। इससे टाटा की पॉपुलर हैचबैक टिआगो और सेडान टिगोर 15 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं। कंपनी नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर और अल्ट्रोज पर पहले ही 1.1% की बढ़ोतरी कर चुकी है।

टिआगो और टिगोर 12,000 से 15,000 रुपए तक महंगी
टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती हैचबैक टिआगो और पॉपुलर सेडान टिगोर की कीमत 12,000 से 15,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने इन दोनों कारों के CNG वैरिएंट्स की कीमत भी इतनी ही बढ़ाई है। टिगोर के पेट्रोल और CNG मिलाकर कुल 11 वैरिएंट आते हैं इसमें पेट्रोल के XE, XM, XZ, XZ+, XZ+ DT, XMA, XZA+, XZA+ DT वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, CNG के XZ, XZ+, XZ+ DT शामिल हैं। दूसरी तरफ, टिआगो के 15 वैरिएंट आते हैं। इसमें पेट्रोल के 10 और CNG के 5 वैरिएंट हैं।

टाटा टिआगो की नई कीमतें
कंपनी ने इस कार के बेस वैरिएंट को सबसे महंगा किया है। अब इसके बेस वैरिएंट XE को खरीदने के लिए आपको 15,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। पहले इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 522,900 रुपए थी, जो अब बढ़कर 537,900 रुपए हो गई है। पेट्रोल के टॉप वैरिएंट की नई कीमत 732,900 रुपए हो गई है। इसमें 12,000 रुपए का इजाफा किया गया है। इसी तरह, CNG वैरिएंट के बेस मॉडल XE में 15,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 612,900 से बढ़कर 627,900 रुपए हो गई है। CNG के टॉप वैरिएंट की कीमत 779,900 रुपए हो गई है।

टाटा टिगोर की नई कीमतें
कंपनी ने टिगोर के बेस वैरिएंट XE पर सबसे ज्यादा 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 582,900 रुपए थी, जो अब बढ़कर 597,900 रुपए हो गई है। इसी तरह पेट्रोल के टॉप वैरिएंट के लिए अब 826,900 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी ने इसमें 12,000 रुपए का इजाफा किया है। बात करें टिआगो के CNG वैरिएंट की तो अब इसकी शुरुआती कीमत 784,900 रुपए हो गई है, जो पहले 772,900 रुपए हुआ करती थी। इसी तरह इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 856,900 रुपए हो गई है।

बताई कीमतें बढ़ाने की वजह- कंपनी का कहना है कि लागत मूल्य में जोरदार बढ़ोतरी के चलते कारों के दाम बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया था। उसने कुल बढ़ोतरी का छोटा सा हिस्सा ग्राहकों के पाले में डाला गया है। दरअसल, कार में लगने वाला रॉ मटेरियल लगातार महंगा हो रहा है। जिसकी वजह से कंपनियों को कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। टाटा ही नहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और वॉल्वो जैसी कंपनियां भी कीमत बढ़ा चुकी हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओला ने बनाया ई-कॉमर्स सेक्टर में नया रिकॉर्ड, दो दिन में बेची 1100 करोड़ की बाइक्स

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक का माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक्स

Leave a Reply