शादी के लिए ब्राम्हण बन गई लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही लाखों रुपए के जेवर लेकर भाग निकली

शादी के लिए ब्राम्हण बन गई लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही लाखों रुपए के जेवर लेकर भाग निकली

प्रेषित समय :20:21:16 PM / Mon, May 9th, 2022

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें लुटेरी दुल्हन गैंग ने युवती को ब्राम्हण बताते हुए शादी करा दी, शादी होते ही दुल्हन घर से तीन लाख रुपए के जेवर, कपड़े, नगदी रुपया लेकर भाग निकली. पुलिस ने पीडि़त परिवार की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन व उसकी गैंग के सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार रेवती रेंज निवासी विजया पंडया ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनके बेटे राहुल की शादी के लिए  लड़की की तलाश कर रही थी, इस दौरान उनकी मुलाकात दलाली लेकर शादी कराने वाली काजल उर्फ ज्योति व राधेश्याम से हुई, जिन्होने कई लड़कियों की फोटो दिखाई, जिसमें ललिता नामक की युवती उन्हे पसंद आई, पूछताछ करने पर दोनों ने ललिता को ब्राम्हण बताया और 90 हजार रुपए में शादी कराने की बात कही, उक्त रकम लेने के बाद दोनों ने ललिता को महिला से मिलवाया और शगुन के नाम पर 25 हजार रुपए ललिता के हाथ पर रखवा दिए. इसके बाद आकाश उर्फ राहुल को ललिता का मुंह बोला भाई बनाकर घर ले गए और चर्चा करने के बाद दूसरे दिन ललिता की राहुल पंडया से शादी करा दी गई. शादी के दो तीन दिन बाद ललिता ने घर से करीब तीन लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर, नगदी रुपया व साडिय़ां एकत्र कर ली और मौका पाकर रात के अंधेरे में भाग गई, दुल्हन के घर से निकलने की आहट मिलते ही सास विजया की नींद खुल गई उन्होने बेटे को उठाकर बताया, देखा तो लुटेरी दुल्हन ललिता घर से भाग चुकी थी. दुल्हन द्वारा जेवर व नगदी लेकर भागने से राहुल व उनकी मां विजया स्तब्ध रह गई, थाना पहुंचकर शिकायत करते हुए विजया ने बताया कि उन्हे राधेश्याम व काजल उर्फ ज्योति ने यह कहकर मिलवाया था कि ललिता जोशी ब्राम्हण है, यहां तक कि आधार कार्ड भी दिखाया था, बाद में पता चला कि वह किसी और समाज की है.    विजया ने किसी तरह जब राधेश्याम व काजल से संपर्क किया तो पहले तो उन्होने  परिवार पर ही आरोप लगाते कहा कि सास व पति का व्यवहार अच्छा नहीं है, ललिता वापस आने से इंकार कर रही है, जिसपर विजया पंडया ने सोने, चांदी के जेवर, कपड़े मांग तो दोनों बातचीत करना बंद कर दिया, पुलिस ने पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर काजल, राधेश्याम, आकाश उर्फ राहुल, रानी उर्फ रिया व ललिता उर्फ लल्ली पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

मध्यप्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म..!

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

Leave a Reply