पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में 11 वर्ष पहले हिन्दू नव वर्ष 4 अप्रेल 2011 से शुरु की गई चलित प्रसाद सेवा आज भी निरन्तर जारी है, जिसके चलते प्रतिदिन 200 लोगों को भोजन कराया जा रहा है. सेवा के आज 4001 दिन पूरे हुए है, इस अवधि में 14 लाख 40 हजार 360 लोगों को भोजन कराया गया है.
इस संबंध में डा. सुधीर अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय जमुनाप्रसाद अग्रवाल एडवोकेट की प्रेरणा से शहर में प्रतिदिन 200 लोगों को भोजन कराने की योजना बनी थी, जो हरे कृष्णा आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास महाराज के सानिध्य में प्रारंभ की गई, आज भी एक चलित वाहन में कढ़ी, चांवल, पूरी, सब्जी, सलाद हलवा, पीने का शुद्ध पानी, स्टील की साफ-सुथरी थालियां टेबल कुर्सी बैठने के लिए दरी गाड़ी में रख कर अपने गंतव्य के लिए शहर के विभिन्न चौराहे, मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया अस्पताल में भूखे को भोजन, जीवन के लिए भोजन को माध्यम मानते हुए हरे कृष्णा का महामंत्र जाप करते हुए भोजन वितरित किया जाता है.
आज मेडिकल कॉलेज एवं बलदेव बाग में भोजन वितरित किया गया, खासबात यह है कि किसी भी प्रकार का डिस्पोजल का उपयोग यहां वर्जित है, मन्त्रों की आवाज सुनते ही भोजन प्राप्त करने वालों को आनंद की अनुभूति होती है. इस मौके पर व्यापारी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, सचिन तोमर, बल्लू अग्रवाल,पप्पू चोबे, बीडी पटेल आदि उपस्तिथ थे. नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं आश्रम व्यवस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया जूठी थाली भी आश्रम के भक्त ही धोते हैं, सेवा प्रतिदिन चालू रहती है, अभी तक 14 लाख 40 हजार 360 लोगों को भोजन कराया जा चुका है, आज सोमवार 9 मई को 4001 दिन पूर्ण हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सतीष यादव गैंग में शामिल न होने पर युवक की हत्या..!
जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा: फावड़ा मारकर की युवक की हत्या, दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
इटारसी-जबलपुर रेल खंड के पिपरिया के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, रेल संचालन प्रभावित
जबलपुर में माता-पिता के जेल में होने का बड़े पिता ने उठाया फायदा, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार
Leave a Reply