शादी के 3 दिन पहले दुल्हन का अपहरण, गांव के ही 3 युवकों ने किया दुष्कर्म, एमपी के दतिया में नेताजी के पास मिली

शादी के 3 दिन पहले दुल्हन का अपहरण, गांव के ही 3 युवकों ने किया दुष्कर्म, एमपी के दतिया में नेताजी के पास मिली

प्रेषित समय :15:25:08 PM / Tue, May 10th, 2022

झांसी/दतिया. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जब युवती अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए गई थी, इस दौरान उसे किडनैप कर लिया गया और 3 लोगों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया. युवती ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी शादी के लिए निमंत्रण पत्र बांटने जा रही थी तो तीन लोगों ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि उसे एक राजनीतिक दल के नेता के पास ले गया और बाद में उसे मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक गांव में किसी और के साथ रहने के लिए मजबूर किया. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

21 अप्रैल को थी शादी, कर लिया अपहरण

युवती ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल को मेरी शादी थी और इसी कारण मैं 18 अप्रैल को शादी के कार्ड बांटने गई थी, तभी गांव के तीन युवकों ने 18 अप्रैल को किडनैप कर लिया और दुष्कर्म किया. कुछ दिनों तक अलग-अलग स्थान पर रखने के बाद मध्यप्रदेश के एक नेता को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के दतिया के एक गांव में महिला को उसकी मर्जी के खिलाफ किसी और के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था.

पुलिस ने पाथरी गांव युवती को छुड़ाया

पुलिस ने बताया कि युवती ने किसी तरह दतिया से अपने पिता को सूचना दी और फिर पुलिस की मदद से उसे पथरी गांव से छुड़ाया गया. इस मामले में जांच कर रहे टहरौली के सीओ अनुज सिंह ने कहा कि युवती ने 3 युवकों पर अपहरण, दुष्कर्म व बेचने की शिकायत का मामला दर्ज कराया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मियों को अब मिलेगा सिर्फ 30 मिनट का लंच ब्रेक, ज्यादा टाइम लगा तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा का नहीं खुला खाता

उत्तर प्रदेश में 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, सरकार ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश: गोंडा के आशाराम आश्रम के अंदर खड़ी कार में मिला युवती का शव, 4 दिन से थी लापता

उत्तर प्रदेश में लगने वाला है महंगी बिजली का झटका, जून से घरेलू सहित इन श्रेणियों की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

Leave a Reply