आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी केन्द्र कार्यकर्ताओं, ग्रामीण साथिनों की समस्याओं की मांग का सचिव को ज्ञापन सौंपा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी केन्द्र कार्यकर्ताओं, ग्रामीण साथिनों की समस्याओं की मांग का सचिव को ज्ञापन सौंपा

प्रेषित समय :19:56:57 PM / Wed, May 11th, 2022

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आगंनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को 16 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया. प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया किहिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में भी कई बार आंगनबाड़ी श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराते आ रहे है परन्तु समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. यूनियन ने पुन: निम्नलिखित समस्याओं का ज्ञापन महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को सौंपा.

यह है प्रमुख मांगें

1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी केन्द्र कार्यकर्ता एवं ग्रामीण साथिनों को नियमित कर राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये और मेडीकल अवकाश दिये जाये एवं राज्य कर्मचारी की भांति सभी त्यौहारों में अवकाश प्रदान किये जाये.
2. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी केन्द्र कार्यकर्ता एवं ग्रामीण साथिनों को अन्य कर्मचारियों की तरह निर्धारित वेतन के आधार पर नियमित होने पर मिनिमम वेतनमान 21000 दिया जाये.
3. मिनी केन्द्रों को जनसंख्या के हिसाब से बड़े केन्द्रों में परिवर्तित किया जाये.
4. एन.टी.टी. शिक्षक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कई वर्षों से कार्य कर रहीं हैं उन्हें अनुभव के आधार पर जल्दी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति दी जावे व अलग से भर्ती नहीं की जाये और विभाग की तरफ से एन.टी.टी. का कोर्स करवाया जाये.
5. आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर अनुकम्पा के आधार पर परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जाये.
6. मिनी केन्द्रों को बड़े केन्द्रों में परिवर्तित किया जाये.
7. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एनटीटी एवं सुपरवाईजरों की भर्ती में अनुभव एवं सीनियरटी के आधार पर प्रमोशन दिया जाये. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कर्मियों को अनुभव के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रशिक्षण दिलाकर पूर्व प्राथमिक शिक्षक बनाया जावें.
8. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की बीमा राशि काटी जाती थी उनकी सेवा समाप्ति पर भुगतान जल्द से जल्द कराया जाये.
9. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष का बालिका आने लग गई है उनके ठहराव के लिये पोषाहार की व्यवस्था की जाये.
10. आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय हर महिने की 10 तारीख तकजमा कराया जाये.
11. आंगनबाड़ी केन्द्रों का भवन किराया 1000/- की जगह 2000/- रू. किया जावें.
12. आंगनबाड़ी कर्मियों को अन्य विभाग के कार्य में नहीं लगाया है तो उन्हें उसका अतिरिक्त भुगतान किया जाये.
13. 2018 से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फ्लेक्सी फंड का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसका भी भुगतान शीघ्र किया जाये.
14. ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश कई जिलों में नहीं दिये जा रहे है इसकी पालना सुनिश्चित की जाये.
15. ग्रामीण साथिन को वरियता एंव अनुभव के आधार पर प्रचेता के पद पर नियुक्ति दी जाये एवं ग्रामीण साथिन को नगर पालिका से हटाने पर कार्यकर्ता, सहायिका के पद पर नियुक्ति दी जाये और वरीयता व अनुभव के आधार पर प्राथमिक स्कूल में शिक्षक बनाया जाये.
16. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं ग्रामीण साथिन को 60 वर्ष पूर्ण होने पर हटाया जाता है उन्हें सक्षम होने तक कार्य करने दिया जाये.

ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव चम्पा वर्मा, शाहिदा खान, सन्तोष शर्मा, रेखा शर्मा, सुमन जैन, रचना वैष्नव, सीमा परवीन, शकीला रवान, रुपकला शर्मा, कविता लोधा, सुनिता पंचाल, सरजू बाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: आंगनबाड़ी कर्मी के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि पर यूनियन द्वारा आभार

आंगनबाड़ी में बिना एग्जाम इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका

राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मियों का जयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन

राजस्थान : आंगनबाड़ी केन्द्रों का बहिष्कार कर विधानसभा का घेराव करेंगी महिला कर्मी, मांग नहीं मानने से हैं नाराज

आंगनबाड़ी में इन विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, 8वीं, 10वीं पास करें आवेदन

Leave a Reply