एमपी के सीएम-गृहमंत्री आनन-फानन दिल्ली रवाना, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया

एमपी के सीएम-गृहमंत्री आनन-फानन दिल्ली रवाना, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया

प्रेषित समय :18:39:49 PM / Wed, May 11th, 2022

पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर आनन-फानन विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पार्टी अध्यक्ष द्वारा दोनों नेताओं से चर्चा करेगें. वहीं सीएम व गृहमंत्री इस मामले को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार व अधिवक्ताओं के पैनल से चर्चा करेगें.

बताया जाता है कि पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराए जाने के बाद राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है, कांग्रेस ने इस मामले में 27 प्रतिशत ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट देने की बात कही है तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इससे ज्यादा को टिकट देने के कह दिया. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर सीएम शिवराजसिंह चौहान व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए, ऐसा माना जा रहा है कि पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा हो समी है, इसके अलावा अन्य मुद्दो पर भी विचार विमर्श किया जाना संभावित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

Leave a Reply