नई दिल्ली. मैरिटल रेप (पत्नी की इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध) मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या मैरिटल रेप को भी अपराध की श्रेणी में रखा जाए या नहीं? इस मामले में दोनों जजों जस्टिस राजीव शकधर और जस्टिस सी हरिशंकर में एक राय नहीं बनी.
जस्टिस राजीव शकधर ने इसके अपराधीकरण के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि जस्टिस हरिशंकर ने असहमती जताई. इसके बाद तय हुआ कि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चलेगा. इस तरह 2015 से चले आ रहे इस केस में अब भी फैसला नहीं हुआ है. बता दें, इस मामले में याचिकाएं दायर करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत दुष्कर्म कानून को चुनौती दी गई है. आईपीसी की धारा 375 (बलात्कार) के अपवाद-2 में पुरुष द्वारा अपनी पत्नी, जिसकी उम्र 15 वर्ष से कम नहीं है, के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध को दुष्कर्म के रूप में नहीं माना जाता है. सरल शब्दों में धारा 375 का अपवाद 2 वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध की श्रेणी से बाहर करता है या यह आदेश देता है कि विवाह में पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना बलात्कार नहीं है.
2015 से चल रहा केस
2015 में आरआईटी फाउंडेशन द्वारा चार याचिकाएं दायर की गई थीं. इनमें ऑल इंडिया डेमोरैक्टिक विमेन एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए), मैरिटल रेप का शिकार हुईं खुशबू सैफी और अपनी पत्नी पर रेप के आरोप लगाने वाले पुरुष की याचिका शामिल थी. पुरुष अधिकार संगठनों द्वारा कम से कम तीन याचिकाएं भी दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष विभिन्न आधारों पर वैवाहिक बलात्कार के अपराधीकरण के खिलाफ दायर की गई हैं, जिसमें झूठे मामले, दुरुपयोग की संभावना और वैवाहिक संबंधों और परिवार को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं.
आरआईटी फाउंडेशन के मामले में सुनवाई 2015 में शुरू हुई. तब दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था. 2016 में केंद्र ने एक हलफनामा दायर किया जिसमें कहा गया था कि मैरिटल रेप को अपराध नहीं बनाया जा सकता क्योंकि इसका भारतीय समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आरआईटी फाउंडेशन के वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने गरिमा के अधिकार के उल्लंघन को उठाया था. मामला तीन साल से अधिक समय तक स्थगित रहा और आखिरकार दिसंबर 2021 में सुनवाई फिर से शुरू हुई. कोर्ट ने 11 मई को फैसले की तारीख तय की थी, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में चलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला एमसीडी का बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
लखनऊ से दिल्ली के बीच तीन साल बाद कल से फिर दौड़ेगी एसी डबल डेकर ट्रेन
शाहीनबाग में दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी मुहिम: बुलडोजर के सामने धरने पर बैठे लोग
दिल्ली में मंडरा रहा प्रदूषण का नया खतरा: कई इलाकों में खतरनाक हुआ ओजोन का स्तर
Leave a Reply