रेल यात्री ध्यान दें, 10 जून तक यह ट्रेन रहेंगी रद्द, कई गाडिय़ों की गई डायवर्ट

रेल यात्री ध्यान दें, 10 जून तक यह ट्रेन रहेंगी रद्द, कई गाडिय़ों की गई डायवर्ट

प्रेषित समय :18:36:25 PM / Wed, May 11th, 2022

नई दिल्ली. पूर्व मध्य रेलवे  के सोनपुर मंडल के अंतर्गत छपरा ग्रामीण-सोनपुर रेल सेक्शन के लेवल क्रॉसिंग पर सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए एनसीआर जोन ने सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक लिये जाने का निर्णय लिया है. इस वजह से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूलिंग किया जाना प्रस्तावित है.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू, असम आदि राज्यों के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस ब्लॉक को लेने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट रूट से  चलाया जाएगा.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

- सीतामढ़ी से 17, 24, 31 मई एवं 07 जून, 2022 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 25 मई एवं 01 तथा 08 जून,2022 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी.
-जयनगर से 17, 24, 31 मई एवं 07 जून,2022 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
-अमृतसर से 20, 27 मई, 03 एवं 10 जून,2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग की जाने वाली ट्रेनें

- ग्वालियर से 16, 23, 30 मई एवं 06 जून,2022 को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
- कटिहार से 16, 23 एवं 30 मई,2022 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
- कटिहार से 06 जून,2022 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 190 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
- गुवाहाटी से 16, 23 एवं 30 मई,2022 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
- गुवाहाटी से 06 जून,2022 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा सभी सदस्यों का किया सम्मान, दिया गया स्मृति चिन्ह

महिला रेलकर्मी से रेप के आरोपी भोपाल एडीआरएम पर रेलवे बोर्ड की गिरी गाज, तत्काल किया चेन्नई तबादला, कड़ी कार्रवाई होगी

राजस्थान के कोटा में ट्रैक्टर और ट्रेलर की भिड़ंत में 4 बारातियों की मौत, 13 घायल

जबलपुर: रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से रहने वाले दो युवकों को पकड़ा, बेचते थे ट्रेनों में खाद्य सामग्री

सागर-मकरोनिया थर्ड रेल लाइन कार्य का सीआरएस ने 130 किमी की स्पीड से किया इंस्पेक्शन

रेलवे सोसायटी जयपुर में हाउसिंग ऋण की स्वीकृति व रिक्त पदों पर होगी भर्ती

Leave a Reply