रेलवे सोसायटी जयपुर में हाउसिंग ऋण की स्वीकृति व रिक्त पदों पर होगी भर्ती

रेलवे सोसायटी जयपुर में हाउसिंग ऋण की स्वीकृति व रिक्त पदों पर होगी भर्ती

प्रेषित समय :19:26:27 PM / Mon, May 9th, 2022

कोटा. दी रेलवे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर के पांचों शाखाओं में चल रहे विभिन्न रिक्त पदों को भरा जायेगा.

यह जानकारी देते हुये बैंक के उपाध्यक्ष एम.एस.बग्गा ने बताया कि इस संबंध में स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल से विशेष रूप से मिलकर जयपुर बैंक की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. श्री शांति धारीवाल जी ने बैंक की गत वर्ष 2017-2018, 2018-2019, 2020-2021 के तहत विशेष आमसभा में लिये गये निर्णय हाउसिंग ऋण, लाभांश 10 से 15 प्रतिशत, मृत्यु सहायता राशि 25000 से बढ़ाकर 30000, गुमशुदा सदस्यों के ऋणों को माफ करना, दिये जा रहे ऋणों के तहत 35 से 40 माह आदि के प्रस्तावों को रजिस्ट्रार से अनुमोदन करवाना. मंत्री महोदय ने दूरभाष पर सहाकरिता मंत्री उदय लाल आंजना से वार्ता की.

बग्गा ने बताया कि धारीवाल जी व आंजना ने बैंक में चल रही रिक्त पदो, विशेष आमसभा में लिये गये निर्णय को तत्काल लागू करने हेतु शीघ्र से शीघ्र करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन केमहामंत्री मुकेश गालव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आ.के.कुटेदा उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: अंतरराष्ट्रीय श्रमिक स्मृति दिवस पर कोटा में सेमीनार, सुरक्षा एवं संरक्षा की शपथ ली

पमरे के कोटा में WCRMS में फिर हुई बड़ी टूट, लोको शाखा के सैकड़ों युवा साथियों ने थामा WCREU का दामन

सेंट्रल स्कूल में प्रवेश के लिए जारी हुए संशोधित दिशा-निर्देश, खत्म हुआ सांसदों का कोटा

कोटा : हित निधि समिति की बैठक में रेल कर्मचारियों के हित में लिए निर्णय

पमरे के कोटा सीनियर DCM की रिमांड खत्म, कोर्ट ने 18 अप्रेल तक के लिए जेल भेजा

Leave a Reply