पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित परियट पुल पनागर के समीप घरेलू गैस सिलेंडर से आटो में रिफलिंग कर रहे सेंटर पर आज पुलिस ने दबिश दी, पुलिस की दबिश से भगदड़ मच गई . पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके से 30 गैस सिलेंडर बरामद किए है, पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.
पुलिस के अनुसार परियट पुल के पास राजेन्द्र चौधरी द्वारा लम्बे समय से अपनी दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर से सवारी व लोडिंग आटो में गैस रिफलिंग करने का काम कर रहा है, इस बात की जानकारी मिलते ही आज पुलिस की टीम ने दुकान पर दबिश दी, देखा तो एक नाबालिग इलेक्ट्रानिक कांटा की मदद से आटो में गैस भर रहा है, पुलिस ने मौके से दुकान संचालक राजेन्द्र चौधरी, आटो चालक गणेश पटेल 34 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया परियट, ब्रजभूषण उर्फ गनपत रैकवार व नाबालिग उम्र 17 वर्ष को हिरासत में ले लिया, पुलिस ने मौके से 23 भरे एवं 7 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 विद्युत मोटर मय सटक एवं 1 सवारी आटो, 1 लोडिंग आटो जप्त किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर
अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?
मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत
मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा
Leave a Reply