एमपी के सीएम ने कहा हम पंचायत-निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं, जबलपुर में शुरु भी हो गई तैयारियां

एमपी के सीएम ने कहा हम पंचायत-निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं, जबलपुर में शुरु भी हो गई तैयारियां

प्रेषित समय :16:26:30 PM / Thu, May 12th, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल/जबलपुर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा है कि हम तैयार है, हम ओबीसी व समाज के हर वर्ग को न्याय देकर महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद करेगें, हम पूरी तरह से विजयी भी होगें. वहीं दूसरी ओर जबलपुर में भी  जिला निर्वाचन कार्यालय भी चुनावी तैयारियों में जुट गया है. जिले में इस बार 11 नई ग्राम पंचायतें जुड़ी है, जिसके चलते अब 527 ग्राम पंचायतें अपना नया सरपंच चुनेगी, इन ग्राम पंचायतों में 7.90 मतदाता है.  

सीएम श्री चौहान ने कहा कि चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है, हमारी पूरी तैयारी थी, हम मैदान में उतरने जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई, कांग्रेस के कारण ही ओबीसी का आरक्षण रुक गया. वहीं दूसरी ओर जबलपुर में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुट गया है, जिसमें परिसीमन का काम पहले ही पूरा हो चुका है निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की संख्या भी जारी कर दी है, अब सात जनपद के तहत 527 ग्राम पंचायतों में 7 लाख 90 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें, इसके लिए 1472 मतदान केन्द्र बनाए जा चुके है, जिसमें 4 लाख 3 हजार 781 पुरुष व 3 लाख 87 हजार 126 महिला मतदाता है. जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार वहीं जिले में 11 नई ग्राम पंचायतें जुड़ी है, जिसमें पाटन का छितुरहा, पौड़ी खुर्द, रमपुरा, डूडी, मझौली में घाना कला, पिपरिया, नयागांव, तागा बिहार, खुड़ावल, नवीन, जमुनिया नई पंचायत होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

Leave a Reply