नई दिल्ली. राज्य सभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा. इनमें सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश से 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि 57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी. इसके नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई होगी. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1 जून और नाम वापस लेने के लिए 3 जून अंतिम तारीख होगी. सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी.
इन सीटों में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 11 सीटें खाली हो रही हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की 6, आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2 सीटों, छत्तीसगढ़ की 2 सीटों, मध्य प्रदेश की 3 सीटों, तमिलनाडु की 6 सीटों, कर्नाटक की 4, ओडिशा की 3, पंजाब की 2, राजस्थान की 4, उत्तराखंड की 1, बिहार की 5, झारखंड की 2, हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गलत तरीके से EVM ट्रांसपोर्ट मामले में वाराणसी के ADM पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
अभिमनोजः चुनाव आयोग अखिलेश यादव को सही और संतोषप्रद जवाब दे....
मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी को हैकिंग का डर, चुनाव आयोग से की जैमर लगाने की मांग
यूपी विधानसभा चुनाव: डुमरियागंज से बीजेपी उम्मीदवार पर चुनाव आयोग ने लगाया 24 घंटे का बैन
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की मांग, वोटर्स को दी जाए बूथ पर मोबाइल ले जाने की अनुमति
Leave a Reply