अभिमनोजः चुनाव आयोग अखिलेश यादव को सही और संतोषप्रद जवाब दे....

अभिमनोजः चुनाव आयोग अखिलेश यादव को सही और संतोषप्रद जवाब दे....

प्रेषित समय :07:23:47 AM / Wed, Mar 9th, 2022

नजरिया. यूपी विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है और मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी, इस बीच एक बार फिर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर के सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि- बिना सुरक्षाबलों के ईवीएम मशीनों को ले जाया जा रहा है और मशीनों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की जानकारी उम्मीदवारों को भी नहीं दी जा रही है!

उनका बड़ा सवाल है कि- क्या वोटों की चोरी की जा रही है?

खबर है कि अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी कई गंभीर आरोप लगामे हुए कहा है कि- चुनाव आयोग के अधिकारियों पर उन्हें भरोसा नहीं है!

दरअसल, चुनाव के दौरान जो जमीनी हकीकत नजर आ रही थी, उससे एकदम उलट एग्जिट पोल आने के बाद विभिन्न सियासी दलों को लगने लगा है कि ईवीएम के साथ कोई खेला हो रहा है?

खबरों की मानें तो अखिलेश यादव का कहना है कि- सोमवार को जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उससे ये लोग यह सोच बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है, जिससे वे अगर चोरी भी करें तो वह भी पता न लगे कि चोरी हुई है, यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है!

अखिलेश यादव का कहना है कि- वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी हुई है, क्या वोटों की चोरी की जा रही है?

खैर, ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, चुनाव आयोग को उनका सही और संतोषजनक जवाब देना चाहिए, क्योंकि यह किसी राजनीतिक दल की हार-जीत के नहीं, चुनाव आयोग की साख के सवाल हैं!

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1501189225487933440
एग्जैक्ट पोल-पट्टी! एग्जिट पोल.... दिल पे मत ले यार?
https://palpalindia.com/2022/03/08/New-Delhi-UP-Elections-BJP-Majority-Government-Predictions-Exact-Polls-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः आपदा में प्रचार का अवसर तलाशना भारी पड़ रहा है?

अभिमनोजः बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शब्दबाण चलाए- हर आपदा में ‘अवसर’ नही खोजना चाहिए?

अभिमनोजः कहां हैं मोदी टीम? सुवेंदु अधिकारी के गढ़ से भी बीजेपी की विदाई!

अभिमनोजः बिहार में शराबबंदी! अच्छा प्रयास, लेकिन कामयाबी आसान नहीं?

अभिमनोजः बिहार में शराबबंदी! अच्छा प्रयास, लेकिन कामयाबी आसान नहीं?

Leave a Reply