अभिमनोजः राष्ट्रगान की अनिवार्यता योगी सरकार का अच्छा फैसला!

अभिमनोजः राष्ट्रगान की अनिवार्यता योगी सरकार का अच्छा फैसला!

प्रेषित समय :07:28:06 AM / Fri, May 13th, 2022

नजरिया. योगी सरकार का अच्छा फैसला है- यूपी के मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है!

खबर है कि इस संबंध में मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने इस विषयक आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत यह आदेश मान्यता प्राप्त, अनुदान पाने वाले और अनुदान नहीं पाने वाले सभी मदरसों पर लागू होगा.

निर्देश के अनुसार कक्षाएं शुरू होने से पहले सुबह की प्रार्थना के समय राष्ट्रगान होगा. इस संबंध में यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद का कहना है कि- जब मदरसा छात्र राष्ट्रगान गाएंगे तो समाज के मूल्यों को भी जानेंगे.

उनका कहना है कि मदरसा शिक्षा के उत्थान के लिए सरकार काम कर रही है, लिहाजा अब मदरसा के छात्र गणित, विज्ञान, कंप्यूटर के साथ-साथ धर्मग्रंथों का भी अध्ययन करेंगे.
यकीनन, किसी भी देश में राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान आदि के सम्मान की शिक्षा बचपन से और नियमित रूप से संस्कार की तरह दी जानी चाहिए, जिससे उस देश के नागरिक के मन में देशप्रेम और देशभक्ति की भावना ताउम्र रहे!

लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी-मोदी से काम नहीं चलेगा! योगी-योगी की जरूरत पड़ेगी?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात! क्या बिहार में कुछ बड़ा होने जा रहा है?

अभिमनोजः सीएम योगी के सही निर्देश- जुलूस यात्रा की अनुमति हो तभी आयोजन किया जाए, अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए!

अभिमनोजः बाहरवाले के बाद अब घरवाला खाना भी महंगा! गैस सिलेंडर के दाम में आग लगी, तो जेब जलने लगी?

अभिमनोजः बिहार में पीके जो भी करेंगे, फायदा बीजेपी को होगा?

अभिमनोजः बीजेपी के साथ चलते रहे नीतीश कुमार, तो सत्ता तो रहेगी, पर संगठन कमजोर होता चला जाएगा?

Leave a Reply