श्रीनगर. जम्मू में कटरा के पास वैष्णो देवी जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग बुरी तरह से झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस वैष्णो देवी के तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी. कटरा से 3 किमी दूर नोमाई में शनि मंदिर के पास बस में आग लग गई.
जम्मू-कश्मीर के रिआसी की डिप्टी कमिश्नर बबीला रकवाल ने बताया, ओवर हीटिंग से बस का टैंक फटने से आग लगने की आशंका है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. हादसे में घायल हुए 22 लोगों को इलाज के लिए कटरा ले जाया गया है. इनमें से कई को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया है.
पीडि़त परिवारों को 5-5 लाख की मदद का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे में पीडि़तों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेहद कम बजट में करें माता वैष्णो देवी के दर्शन
नवरात्रि में अगर जा रहे हैं वैष्णो देवी धाम तो इन बातों का रखें ख्याल
वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बेहद जरूरी खबर, श्राइन बोर्ड ने जारी किया अलर्ट
वैष्णो देवी यात्रा: अब केवल ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालु
जम्मू कश्मीर: माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी को किया गया बंद, 13 छात्र कोरोना संक्रमित
Leave a Reply