श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी को कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया है. यहां के 13 छात्र कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. यासी के जिला मजिस्ट्रेट चरणदीप सिंह ने विश्वविद्यालय के कटरा कैंपस को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि 31 दिसंबर 2021 को छात्रों के कोरोना टेस्ट किए गए थे. इस जांच के दौरान 13 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए. देश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मुंबई में एक हफ्ते के अंदर 55 फीसदी मामले बढ़ गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार से श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में परीक्षाएं भी होनी थी. लेकिन अब विश्वविद्यालय बंद होने के कारण मैनेजमेंट की ओर से एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह फिर से किया जाएगा. शनिवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना के 169 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई. फिलहाल यहां 1397 एक्टिव केस है. यहां तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 107 मरीज कोरोना को मात दे कर ठीक हुए हैं.
बता दें कि इस साल दीवाली के बाद से कई स्कूल और यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला किया गया था. लेकिन पिछले दो हफ्ते से देश के कई कैंपस में छात्रों के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. शनिवार को नैनीताल के सुयालबाड़ी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में 85 स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मचा है. अब तक कुल 96 बच्चों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में 19 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में जिम के अंदर महिला के साथ गैंगरेप, फैक्ट्री मालिक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में अब रात 8 बजे तक ही मिलेगी शराब, दुकानों पर उमड़ पड़ी शौकीनों की भीड़
दिल्ली में ओमिक्रॉन का खतरा! अब घर पर होगी शराब की डिलीवरी
येलो एलर्ट: दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्पा, जिम सब बंद, मेट्रो-बस के भी नए नियम जारी
दिल्ली की सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स, पुलिस के लाठीचार्ज पर काम बंद करने का ऐलान
Leave a Reply