जादू-टोना के शक पर मामा की नृशंस हत्या, कटा सिर लेकर गांव में घूमता रहा भांजा

जादू-टोना के शक पर मामा की नृशंस हत्या, कटा सिर लेकर गांव में घूमता रहा भांजा

प्रेषित समय :17:45:20 PM / Sat, May 14th, 2022

पलपल संवाददाता, सीधी. मध्यप्रदेश के ग्राम कारीमाटी सीधी में जादू-टोना के शक पर भांजे रावेन्द्र उर्फ छोटू ने कुल्हाड़ी मारकर मामा मकसूदन की हत्या कर दी, हत्या के बाद रावेन्द्र अपने मामा का सिर लेकर गांव में इधर से उधर घूमता रहा, जिसे देख लोगों में हड़कम्प मच गया, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और राघवेन्द्र को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया. इस दिल दहलाने वाले घटनाक्रम से गांव में सनसनी व्याप्त रही.

पुलिस के अनुसार ग्राम कारीमाटी में रहने वाले रावेन्द्र उर्फ छोटू पिता लालबहादुर गौंड़ को शक था कि मामा मकसूदनसिंह गौंड़ उम्र 60 वर्ष जादू-टोना करता है, जिससे पूरे परिवार को आए दिन कोई न कोई परेशानी होती है, रावेन्द्र ने कई बार मामला को जादू टोना न करने के लिए क हा, यहां तक कि दोनों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी थी, आए दिन घरेलू परेशानियों के कारण रावेन्द्र ने मामा को रास्ते से हटाने की ठान ली, बीते दिन रावेन्द्र अपने मामा मकसूदन के घर पहुंचा तो मामा ने बकरे की बलि चढ़ाने के लिए, रावेन्द्र ने मना करने पर मामा मकसूदन ने गाली गलौज शुरु कर दी, जिससे गुस्साए रावेन्द्र ने कुल्हाड़ी से मामा की गर्दन काटकर हत्या कर दी, हत्या के बाद मामा का सिर लेेकर गांव में निकल पड़ा, रावेन्द्र को खून से लथपथ सिर लेकर घूमते देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई, दहशत के कारण किसी ने भी रावेन्द्र के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई, वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घेराबंदी कर आरोपी भान्जे रावेन्द्र को हिरासत में ले लिया, इसके बाद घटना स्थल पहुंचकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, जिन्होने रावेन्द्र को देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए, गांव में घटना को लेकर आज भी दहशत व्याप्त रही, लोग दिनभर  हत्याकांड को लेकर चर्चा करते रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

Leave a Reply