जबलपुर में विश्व रक्तचाप दिवस पर 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई

जबलपुर में विश्व रक्तचाप दिवस पर 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई

प्रेषित समय :20:15:09 PM / Tue, May 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज विश्व रक्तचाप दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा 225 से भी ज्यादा मरीजों का रक्तचाप ब्लड प्रेशर नापा गया एवं रक्तचाप संबंधित नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई. ज्ञात हो की कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के  संयोजक डॉ अभिजीत देशमुख एवं प्रदेश सह संयोजक डॉ अश्विनी कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आए लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण, रक्तचाप की जांच की गई. इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जबलपुर संयोजक डॉ विवेक जैन, डॉ शुभम अवस्थी, डॉ प्रियंक दुबे, ऋषि उपाध्याय, डॉ साक्षी निगम, डॉ अतुल शर्मा, डॉ संतोष शर्मा एवं प्रदेश के सह संयोजक डॉ अश्विनी त्रिवेदी उपस्थित रहे.  चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बीपी कंट्रोल करने के लिए मरीजों को उपयुक्त सलाह भी दी कि अपना वजन कम करें, नियमित रूप से दवाई लें, प्राणायाम योग करें, धूम्रपान, शराब का सेवन ना करें. अगर परिवार में किसी को रक्तचाप है तो समय-समय पर जांच कराते रहें क्योंकि इसका दुष्प्रभाव मस्तिष्क पर आंखों पर हृदय पर बुरा प्रभाव डालता है इसलिए हम उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ग्वारीघाट गणेश मंदिर के पुजारी की दबंगई, कालोनी की बाउंड्रीवाल तोड़कर बनाया रास्ता, कालोनावासियों को दी धमकी

जबलपुर में पार्ट-टाइम जॉब से कमाई का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी..!

एमपी के जबलपुर में शेयर कारोबारी की घर में घुसकर हत्या..!

जबलपुर में बड़े जैन मंदिर से गायब हो गई 300 साल पुरानी पदमावती देवी की मूर्ति

जबलपुर में रिश्तेदार के घर आई नाबालिगा के साथ रेप..!

जबलपुर में वेयर हाउस के अंदर मिली चौकीदार की खून से लथपथ लाश, हत्या या हादसा..!

Leave a Reply