आज का दिनः सोमवार 23 मई 2022, जीवन में संपूर्ण सुख के लिए... शिवोपासना!

आज का दिनः सोमवार 23 मई 2022, जीवन में संपूर्ण सुख के लिए... शिवोपासना!

प्रेषित समय :19:53:48 PM / Sun, May 22nd, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
जब पवित्र मन से मन के देव महादेव शिव की पूजा करते हैं तो वे सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं. जीवन में सुख दो तरह के होते हैं- भौतिक सुख और आध्यात्मिक सुख! विष्णुदेव भौतिक सुख प्रदान करते हैं तो भोलेनाथ आध्यात्मिक सुख प्रदान करते हैं. भौतिक सुख महत्वाकांक्षा बढ़ाने वाला होता है  तो आध्यात्मिक सुख संतोष प्रदान करने वाला होता है.
क्योंकि परम सुख व्यक्ति के अंदर मौजूद होता है इसलिए अदृश्य होते हुए भी आध्यात्मिक सुख सर्वश्रेष्ठ होता है जबकि भौतिक सुख दिखने के बावजूद समय सीमा में बंधा हुआ होता है. 
यदि पलंग भौतिक सुख है तो नींद आध्यात्मिक सुख, यदि चश्मा भौतिक सुख है तो दृष्टि आध्यात्मिक सुख, यदि अच्छा स्वास्थ्य आध्यात्मिक सुख है तो अच्छा अस्पताल भौतिक सुख! 
भौतिक सुख आध्यात्मिक सुख के सुप्रभाव में वृद्धि तो कर सकता है लेकिन आध्यात्मिक सुख के बगैर भौतिक सुख व्यर्थ है!
भौतिक सुख का भोग आध्यात्मिक सुख की शुभ स्थिति पर निर्भर करता है. इसलिए नियमित शिवोपासना इंसान को संपूर्ण सुख प्रदान करने वाली है, तन का सुख, मन को संतोष प्रदान करने वाली है. 
जीवन में हर क्षण शिवोपासना के लिए सर्वोत्तम है... महाशिवरात्रि, श्रद्धालुओं को प्रतिवर्ष शिवजी को प्रसन्न करने का शुभ अवसर प्रदान करती है... मासिक शिवरात्रि शिव भक्तों को प्रतिमाह शिवोपासना का सुख देती है... श्रावण मास, संपूर्ण माह शिव पूजा के लिए है... प्रति पखवाड़े प्रदोष पर शिवोपासना का सुंदर अवसर मिलता है, तो... सोमवार, प्रति सप्ताह भोलेनाथ की आराधना का प्रमुख दिन होता है, इसलिए... नियमित शिव पूजा नहीं कर पाएं, तो हर सोमवार को... हर-हर महादेव... का लाभ अवश्य लें! 

- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आर्थिक स्थिति में सहजता बनी रहेगी, लेकिन धनागमन की उम्मीद फिलहाल कम है. रोजमर्रा के कार्यों को निपटाना आपके हित में होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग आपको खुशी और प्रेम की मधुरता का संवेदनात्मक प्रवाह से भर देगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुछ जरूरी यात्राएं करनी पड़ेगी. प्रोपर्टी को लेकर चली आ रही उलझन दूर होगी.

वृष राशि:- यदि आप चाहते हैं कि ग्रहों का बेहतर प्रभाव बना रहे, तो मेहनत को महत्व दें. लंबित कार्यों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. स्वास्थ्य का साथ बना रहेगा. आय-व्यय में भी सामान्य स्थिति रहेगी. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी यात्रा संपन्न् होगी. प्रेमियों के बीच उपहारों के आदन-प्रदान होगा.

मिथुन राशि:- परिवार में सामान्य स्थिति हो सकती है. दांपत्य में प्रेम की मधुरता में कोई कमी नहीं आने वाली है, लेकिन प्रेमियों के लिए समय अनुकूल नहीं है. किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचना चाहिए. करीबी मित्र की मदद से प्रोपर्टी की खरीद संभव है.

कर्क राशि:- घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. सगे-संबंधी के बीच आपकी कद्र बढ़ेगी. आय-व्यय का संतुलन बना रहेगा. जीवनसाथी का भी भावनात्मक सहयोग मिलेगा. प्रेम-संबंध में ताजगी का अनुभव करेंगे, कुछ बाधाएं पार करनी पड़ेंगी. प्रोपर्टी के लिए करीबी मित्र की मदद मिलेगी. सेहत में थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है.

सिंह राशि:- आमदनी के मोर्चे पर आज के दिन समस्या बनी रहेगी. आय-व्यय को संतुलित बनाना होगा. जीवनसाथी का सहयोगी स्वभाव भी आपको दूसरी समस्याओं से उबरने में मदद करेगा. कारोबार में तरी संभव है. नौकरी में वेतन बढ़ने की खबर मिल सकती है. प्रोपर्टी के सिलसिले में समय अनुकूल नहीं है. यात्रा आनंददायक संपन्न् होगी.

कन्या राशि:- थोड़ी असहजता खर्च के बढ़ने से आ सकती है. आवश्यक खर्च के साथ-साथ बचत नहीं हो पाने की पीड़ा आपको तकलीफ दे सकती है. घर-परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा. रोमांस में सरसता आएगी. लंबी यात्रा की योजना बनेगी, लेकिन छोटी-मोटी कारोबारी यात्रा पर जाना जरूरी होगा.

तुला राशि:- परिवार में किसी सदस्य की वजह से परेशानी आ सकती है. धनागमन होगा, लेकिन खर्च पर नियंत्रण रखना संभव नहीं होगा. परिवार के सदस्यों पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. यात्रा में भी खर्च बढ़ सकता है. दांपत्य जीवन को सहज बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के विचारों और सुझावों को मनाना आपके हित में होगा.

वृश्चिक राशि:- रिश्तेदारी में घूमने-फिरने का कार्यक्रम बन सकता है. सेहतमंद और तंदुरूस्त बने रहेंगे. नौकरी करने वालों को तरक्की मिल सकती है. नए मकान के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है. जीवनसाथी संग रोमांस में सरसता बनी रहेगी.

धनु राशि:- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. करिअर, कारोबार या व्यक्तिगत पेशे के लिहाज से भी समय अच्छा है. नौकरी में मुस्तैद रहना पड़ेगा. कारोबार में अपनी योग्यता और बौद्धिक क्षमता के बावजूद अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर ही अच्छे नतीजे पर पहुंच सकते हैं.

मकर राशि:- अटका हुआ पैसा भी मिल जाएगा. पूंजी निवेश की योजना बनेगी. परिवार में किसी नए सदस्य के साथ संबंध प्रगाढ़ होगा. माता-पिता को उनकी मनचाही यात्रा ऐन वक्त पर टल सकती है. जीवनसाथी संग प्रेम-संबंध मधुर बना रहेगा. अच्छे स्वास्थ्य का भरपूर आनंद उठाएंगे.

कुम्भ राशि:- परिवार के सदस्यों को लेकर चिंता बन सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारी पूरी नहीं होने पर तनाव झेलना पड़ सकता है. मन की उदासी दूर करने के लिए परिवार समेत यात्रा पर जाना होगा. जीवनसाथी का प्रेमपूर्ण सहयोग मिलेगा. नवविवाहितों का रोमांस के चरम पर पहुंच सकता है.

मीन राशि:- आर्थिक स्थिति और प्रोफेशन में कुछ सुधार निश्चित है. धनागमन भी संभव है. नवविवाहितों या प्रेमियों के अनुभवों में कुछ नयेपन का एहसास होगा. खर्च का सिलसिला भी बना रहेगा. भागदौड़ बढ़ सकती है. यात्राएं करनी होंगी. दांपत्य जीवन में तालमेल बनाने की पहल आपकी तरफ से होनी चाहिए, वरना वैचारिक मतभेद से बचना मुश्किल हो सकता है.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें. 

- सोमवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- अमृत                          पहला- चर
दूसरा- काल                         दूसरा- रोग
तीसरा- शुभ                       तीसरा- काल
चौथा- रोग                           चौथा- लाभ
पांचवां- उद्वेग                          पांचवां- उद्वेग
छठा- चर                            छठा- शुभ
सातवां- लाभ                        सातवां- अमृत
आठवां- अमृत                         आठवां- चर

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!   

पंचांग
सोमवार, 23 मई 2022
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते9
मास ज्येष्ठ
दिन काल13:42:44
तिथि अष्टमी - 11:36:23 तक
नक्षत्र शतभिषा - 22:22:36 तक
करण कौलव - 11:36:23 तक, तैतिल - 23:07:11 तक
पक्ष कृष्ण
योग वैधृति - 25:04:47 तक
सूर्योदय05:26:32
सूर्यास्त 19:09:17
चन्द्र राशि कुम्भ
चन्द्रोदय 25:53:59
चन्द्रास्त12:35:59
ऋतु ग्रीष्म
अभिजित मुहूर्त 11:40 ए एम से 12:34 पी एम
अग्निवास पाताल - 11:34 ए एम तक,पृथ्वी
दिशा शूल पूर्व
नक्षत्र शूल दक्षिण - 10:22 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र वास पश्चिम
राहु वास उत्तर-पश्चिम
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्.
सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि..
भावार्थ...  https://www.youtube.com/watch?v=G4Hk3q5VVbw

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गणगौर पूजन: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और तीज का महत्व

मास अनुसार देवपूजन

जानकी जयंती पर अभिषेक पूजन कर मांगेंगी पति की लंबी उम्र

Leave a Reply