पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराजसिंह चौहान के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने एक बार फिर जुबान फिसल गई, उन्होने सांवेर में नर्मदा पेयजल कार्यक्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया को मध्यप्रदेश क ा सीएम कहकर संबोधित किया. करीब दो वर्ष पहले भी सिलावट ने सिधिंया को सीएम कहकर संबोधित किया था. कार्यक्रम में उपस्थित उनके समर्थकों ने याद दिलाया कि ज्योतिरादित्य सिधिंया अभी एमपी के सीएम नहीं है. सिलावट की जुबान फिसलने के बाद एक बार फिर राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है, इसके कई मायने निकाले जा रहे है.
बताया गया है कि सांवेर में नर्मदा का जल पहुंचा तो इसके साथ ही 26 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन भी हुआ, इस मौके पर मंत्री तुलसी सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिधिंया को एमपी का मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया, इसके बाद वे आगे निकल गए, बाद में समर्थकों ने उन्हे याद दिलाया कि अभी ज्योतिरादित्य सिधिंया सीएम नहीं है वे केन्द्रीय मंत्री है, इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, कृष्णमुरारी मोघे सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, वे भी सिलावट के ज्योतिरादित्य सिधिंया को सीएम कहे जाने पर कुछ पल के लिए हतप्रभ रह गए थे. इस बयान के बाद राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है, सिलावट द्वारा कहे गए शब्दों के कई मायने निकाले जा रहे है, यहां तक कि शीर्ष स्तर पर परिवर्तन की चर्चा भी जोरों पर है आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का एक बड़ा वर्ग सिधिंया को सीएम के चेहरे के रुप में देखने के लिए बैेचेन है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply