भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन जबलपुर में रहेगें, युवाओं से करेगें संवाद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन जबलपुर में रहेगें, युवाओं से करेगें संवाद

प्रेषित समय :20:32:34 PM / Thu, May 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है, युवाओं को जोडऩे  के साथ पार्टी को और मजबूत करने के लिए नेताओं से लेकर कार्यकर्ता अभी से जुट गए है, इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय जबलपुर प्रवास हो रहा है. श्री नड्डा युवाओं से संवाद करेगें, मंडल व बूथ की एक बैठक को भी संबोधित करेगें. इस आशय की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चर्चा के दौरान दी है.

राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन की तैयारियों की समीक्षा हेतु जबलपुर पहुंचे श्री शर्मा ने कहा राष्ट्र्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा एक जून को भोपाल पहुंचेंगे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद जबलपुर आएंगे, जहां युवा मोर्चा द्वारा आयोजित यूथ कनेक्ट कार्यक्रम के तहत समाज वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व कर रहे युवाओ से संवाद करेंगे इसी के साथ ही वे एक मंडल व एक बूथ की बैठक को भी संबोधित करेंगे. श्री नड्डा एक जून की शाम जबलपुर पहुंचेगे, डुमना विमानतल से रानीताल स्थित पार्टी कार्यालय तक उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी है, जगह-जगह मंच लगाए जाएगें, एक तरह से पूरा रोड शो होगा. दो जून को यूथ सम्मेलन में महाकोशल के सभी जिलों से 20 हजार युवाओं को लाने का प्रयास है. ऐसा कहा जा रहा है कि सभा स्थल के लिए वेटनरी कालेज परिसर को चिन्हित किया गया है. पार्टी इस सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोडऩे पर जोर दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

Leave a Reply