पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आजाद वार्ड पनागर में चरित्र संदेह पर महेश कोल ने आज सुबह 8.30 बजे के लगभग पत्नी ज्ञानबाई उर्फ नंदनी की हंसिया मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति महेश कोल लाश के पास ही बैठा रहा, घर में चीख पुकार सुनकर छोटे भाई सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने ज्ञानबाई को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और महेश कोल को हिरासत में ले लिया. घटना को लेकर आजाद वार्ड क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही, घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
पनागर थानाप्रभारी आरके सोनी ने बताया कि आजाद वार्ड निवासी महेश कोल उम्र 50 वर्ष राजमिस्त्री है, वही उसकी पत्नी ज्ञानबाई उर्फ नंदनी 45 वर्ष मजदूरी करती है. ज्ञानबाई के काम पर जाने पर पति महेश कोल उसके चरित्र पर संदेह व्यक्त करता रहा, जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहा, लेकिन बेटा हिमांशु उम्र 14 वर्ष घर में होता तो दोनों के बीच होने वाले झगड़े को शांत करा देता था, बीते दिन बेटा हिमांशु जमुनिया बरेला अपनी मौसी के घर चला गया, जिसके चलते दम्पति घर में अकेले ही रहे. आज सुबह 8.30 बजे के लगभग इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा किया महेश कोल ने नंदनी के साथ मारपीट कर दी, नंदनी ने विरोध किया तो हंसिया उठाकर नंदनी की गर्दन दनादन वार किए, जिससे नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई, पत्नी नंदनी की हत्या करने के बाद महेश कोल शव के पास ही बैठा रहा, घर में झगड़ा होने की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहा छोटा भाई सहित अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने नंदनी को खून से लथपथ हालत में देखा तो घबरा गए, नदंनी की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महेश कोल हंसिया लेकर शव के पास ही बैठा है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कहा कि पत्नी गलत थी क्या करता, इसकी हरकतों से परेशान हो चुका था, बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हो रही थी, इधर मां की हत्या किए जाने की खबर मिलते ही बेटा भी रिश्तेदारों के साथ अपने घर पहुंच गया, जिसने मां को खून से लथपथ हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोया, जिसे देख अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में फिर सक्रिय हुए चेन स्नेचर, मार्निंग वॉक पर निकली वृद्धा के साथ लूट
जबलपुर-अंबिकापुर सहित पमरे से संचालित चार जोड़ी ट्रेने 24 जून तक रहेंगी रद्द
जबलपुर में हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस आरक्षक की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत
जबलपुर में परियोजना अधिकारी के घर में हुई चोरी का खुलासा, 8.60 लाख रुपए के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार
जबलपुर के पुलिस कर्मी की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत
जबलपुर में एक और भूमाफिया का अवैध कब्जा जमींदोज, एक करोड़ की शासकीय जमीन पर किया था निर्माण
Leave a Reply