जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली जबलपुर-अंबिकापुर सहित 4 जोड़ी ट्रेनें 24 जून तक निरस्त रहेंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने ये निर्णय अधिक से अधिक कोयला से लोड माल गाडिय़ों का रूट क्लीयर करने के लिए लिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने कुल 35 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें 25 मई से 24 जून की अवधि तक निरस्त रहेगी. 35 जोड़ी ट्रेनों में पमरे से संचालित होने वाली चार जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर 24 मई से 23 जून तक और गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर 25 मई से 24 जून निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल 25 मई से 24 जून तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा 25 मई से 24 जून तक और गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर 24 मई से 23 जून तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफऱ एक्सप्रेस 25 मई से 22 जून तक हर बुधवार और गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफऱ एक्सप्रेस 26 मई से 23 जून तक हर गुरूवार को 5-5 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल भी निरस्त
पूर्वोत्तर क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से जल भराव और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) रेलवे ने पमरे से संचालित गाड़ी संख्या 01665/66 रानी कमलापति-अगरतला-कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन 30 जून तक निरस्त रहेगी. ये हर गुरुवार को संचालित होती है. वहीं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 3 जुलाई तक निरस्त रहेगी. ये हर शुक्रवार को संचालित होती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छग के अंबिकापुर-अनूपपुर ट्रेनें बंद करने का विरोध, जमकर प्रदर्शन, रोकी गई मालगाड़ी
पंजाब के रूपनगर में मालगाड़ी के 16 रैक बेपटरी, रद्द करनी पड़ीं 8 ट्रेनें
रेलवे ने बंद किए 13 स्टेशन, सैनिकों के गांव भनोहड़ सहित अन्य जगहों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, आक्रोश
रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे इन राज्यों के लिए चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यह है पूरा टाइमटेबल
कटनी-सिंगरौली के बीच प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मेगा ब्लाक, कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट
Leave a Reply